Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॅाफी के साथ Lionel Messi ने पोस्ट की शानदार तस्वीरें, कैप्शन में लिखा एक खूबसूरत संदेश

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 02:47 PM (IST)

    FIFA World Cup 2022 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद अर्जेंटिना के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी ने जीत के जश्न की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। पोस्ट में उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है।

    Hero Image
    फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद लियनोल मेसी ने पोस्ट की कुछ तस्वीरेें।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आखिर लियोनल मेसी का ख्वाब रविवार को मुकम्मल हो गया। एक ऐसा फाइनल मुकाबला, जिसे बयां कर पाना लफ्जों के परे है। लियनोल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटिना ने जो कमाल करके दिखाया उसे युगों तक याद रखा जाएगा। लुसैल स्टेडियम में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकबाले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। कयास लगाया जा रहा था कि मेसी की यह आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकती है। इसलिए उनके पास यही आखिरी मौका था कि वो फीफा की सुनहरी ट्रॅाफी को कतर से अर्जेंटिना लेकर जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल में अर्जेंटिना के लिए पहला गोल मेसी ने ही किया 

    गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में अर्जेंटिना के लिए पहला गोल मेसी ने ही किया। 23वें मिनट में पेनल्टी के दौरान मेसी ने टीम के लिए पहला गोल दागा । इसी के साथ वह एक विश्व कप के सभी नॉकआउट मैचों में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए। वहीं, इस मैच में पेनल्टी शूटआउट के दौरान मेसी ने अर्जेंटिना के लिए तीसरा गोल किया था। इस गोल के साथ अर्जेंटिना को 3-2 की बढ़त मिल गई थी।

    मेसी ने शेयर की जश्न मनाते हुए कुछ तस्वीरें 

    जीत के बाद लियनोल मेसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए मेसी ने लिखा, 'विश्व चैंपियंस! मैंने कई बार सपना देखा था, मैं इसे इतना चाहता था कि मुझे अभी भी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने यह कर दिखाया। मेरे परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद, उन सभी लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया। फीफा वर्ल्ड कप जीतना सभी अर्जेंटीनावासियों का भी सपना था.. हमने यह कर दिखाया। अर्जेंटिना हम जल्दी वापस आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Leo Messi (@leomessi)

    यह तीसरा मौका है जब अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले उसने साल 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप खिताब को अपने नाम किया था। बतौर कप्तान अर्जेंटीना को खिताब दिलाने वाले मेसी दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले 1986 में डिएगो माराडोना ने अपने देश को चैंपियन बनाया था।

    यह भी पढ़ें: Lionel Messi: फ्रांस के खिलाफ फाइनल में मेसी ने दो बार गोल्डन बॉल जीतने सहित बना डाले ये रिकॉर्ड