Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lionel Messi: फ्रांस के खिलाफ फाइनल में मेसी ने दो बार गोल्डन बॉल जीतने सहित बना डाले ये रिकॉर्ड

    Lionel Messi फ्रांस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने 2 गोल दागकर न केवल अपनी टीम को तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया बल्कि खुद भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए जो आने वाले वक्त में खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

    By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Mon, 19 Dec 2022 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    Lionel Messi Record: लियोनेल मेसी, कप्तान अर्जेंटीना टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे लियोनेल मेसी का सपना आखिरकार पूरा हो गया जब अर्जेंटीना ने पेनेल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में दो गोल करने वाले मेसी ने इस बार कुल 7 गोल दागे और गोल्डन बॉल का पुरस्कार अपने नाम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा भी मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिसने साबित कर दिया कि लियोनेस मेसी जैसा कोई नहीं। आज हम मेसी द्वारा हासिल किए गए उन्हीं रिकॉर्डों की बात करेंगे जिसने उन्हें ग्रेट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) की सूची में खड़ा कर दिया।

    लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप का यह 26वां मैच था। इसके साथ ही उन्होंने लोथार मथेउस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान 19 मैच खेल लिए है जो बतौर कप्तान सर्वाधिक है।

    फ्रांस के खिलाफ मेसी ने सबसे वर्ल्ड कप इतिहास में ज्यादा मिनट तक खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने 2,314 मिनट वर्ल्ड कप में खेलकर पाउलो मलदीनी के 2,217 मिनट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

    नॉक आउट मैच में गोल असिस्ट के मामले में उन्होंने द ग्रेट पेले की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम नॉकआउट स्टेज में 6-6 गोल असिस्ट हैं।

    मेसी, अर्जेंटीना की तरफ से सर्वाधिक 13 वर्ल्ड कप गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उसके अलावा गैब्रियल बातीस्तुता(10), डिएगो माराडोना (8) गोल किए हैं।

    विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला गोल्डन बाल दो बार जीतने वाले मेसी एकमात्र खिलाड़ी हैं। 2014 में जर्मनी से हार के बावजूद लियोनेल मेसी को गोल्डन बाल दिया गया था।

    मेसी एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लीग स्टेज से लेकर राउंड ऑफ 16, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में गोल मारे।