Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जेंटीना को जीत दिलाने के बाद भी इमोशनल हो गए लियोनेल मेसी, बीच मैदान पर लगे रोने, क्या खेल लिया आखिरी मैच?

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:00 PM (IST)

    महान फुटबॉल खिलाड़ियों में गिने जाने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने हाल ही में अपनी टीम को वेनेजुएला के खिलाफ दमदार जीत दिलाई। अर्जेंटीना ने ये मैच 3-0 से अपने नाम किया जिसमें से दो गोल मेसी के साथ। मैच से पहले और बाद में जो माहौल बना उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेसी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है।

    Hero Image
    लियोनेल मेसी मैच के दौरान दिखे भावुक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लियोनेल मेसी के दो गोलों के दम पर अर्जेंटीना ने ब्यूनस आर्यस में खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वेनेजुएला को 3-0 से हरा दिया। इस जीत के बाद मेसी काफी इमोशनल दिखे। फुटबॉल की दुनिया का ये दिग्गज खिलाड़ी मोनूमेंटल स्टेडियम में अपने बच्चे के साथ पहुंचा जहां दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80,000 दर्शकों के सामने मेसी की आंखों में आंसू थे। टीम जब लाइनअप हो रही थी तब मेसी की आंखें नम नजर आ रही थीं। इसी कारण ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेसी ने अर्जेटीना के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया।

    ऐसे किए गोल

    अर्जेंटीना के लिए इस मैच का पहला गोल 39वें मिनट में आया। जुलियन अल्वारेज ने वेनेजुएला के पेनाल्टी एरिया में दखल दिया और वहां से मेसी को क्रॉस पास दिया। मेसी ने अपने बाएं पैर से गेंद को नेट में डाल अपना खाता खोला। इसके बाद दर्शकों के शोर का कोई जवाब नहीं था। वह मस्ती से झूम रहे थे। लाउटारो मार्टिनेज ने टीम के लिए दूसरा गोल किया और फिर मेसी ने फ्री किक के माध्यम से तीसरा गोल दागा।

    इस मैच के क्वालिफिकेशन को लेकर ज्यादा मायने नहीं थे। अर्जेंटीना की टीम 2026 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। लेकिन इस मैच में मेसी का इमोशनल होना इशारा कर रहा है कि घरेलू जमीन पर उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है।

    नहीं हुआ आधिकारिक एलान

    मेसी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। उन्होंने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर भी अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की है। हालांकि, उन्होंने इस बात के संकेत जरूर दिए हैं कि ये मैच उनका आखिरी मैच है। ब्यूनस आर्यस में मेसी जितने इमोशनल थे उसे देख उनके रिटायरमेंट की बातें हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें- CAFA Nations Cup: नए कोच के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम की पहली हार, ईरान ने 0-3 से रौंदा

    यह भी पढ़ें- Football Round-Up: सोबोस्जलाई ने लिवरपूल को दिलाई जीत, सिटी की दूसरी हार

    comedy show banner
    comedy show banner