Lionel Messi के पिता ने कहा, बार्सिलोना के साथ मेसी का बने रहना मुश्किल होगा
मेसी के पिता बुधवार तड़के स्पेन पहुंच गए और उनके स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के अधिकारियों से मिलकर अपने बेटे के भविष्य पर चर्चा करने की संभावना है।
बार्सिलोना, एपी। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी और उनके क्लब बार्सिलोना के बीच अनबन की बातें सबके सामने है। मेसी ने क्लब को छोड़ने की घोषणा कर दी है जबकि उनको छोड़ने की इजाजत नहीं मिल रही है। मेसी के पिता बुधवार तड़के स्पेन पहुंच गए और उनके स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के अधिकारियों से मिलकर अपने बेटे के भविष्य पर चर्चा करने की संभावना है।
जॉर्ज मेसी लियोन मेसी के एजेंट भी हैं। वह अर्जेटीना से बार्सिलोना पहुंचे। उनके क्लब अध्यक्ष जोसेप बार्टोमू और टीम के अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात करने की संभावना है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह बैठक कब होगी। हवाई अड्डे पर सवालों के जवाब में जॉर्ज मेसी ने कहा, 'मुझे कुछ नहीं पता।'
विलारीयल के खिलाफ नए La Liga सत्र का आगाज करेगा बार्सिलोना, मेसी पर संशय बरकरार
लियोन मेसी ने पिछले हफ्ते बार्सिलोना से कहा था कि वह क्लब छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने अपने अनुबंध के उस नियम का सहारा लिया था जिसके अनुसार वह सत्र के अंत में बिना कोई राशि दिए क्लब से जा सकते हैं। लेकिन, बार्सिलोना ने दावा किया है कि इस नियम की सीमा जून में खत्म हो गई है और उन्हें जून 2021 तक अपने मौजूदा अनुबंध को पूरा करना होगा या फिर क्लब छोड़ने से पहले भुगतान करना होगा।
बार्सिलोना कह रहा है कि वह मेसी के क्लब से जाने में सहायता नहीं करेगा और सिर्फ अनुबंध को बढ़ाने पर बातचीत करेगा। क्लब ने अर्जेटीना के इस स्टार फुटबॉलर को दो साल का अनुबंध बढ़ाने की पेशकश की है जिससे वह 2022-23 सत्र तक टीम से जुड़े रहेंगे।
मेसी (Lionel Messi) बार्सिलोना के साथ अपना करार खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने प्री-सीजन मेडिकल टेस्ट में शामिल ना होकर इस बात को और पुख्ता कर दिया। रविवार को आयोजित क्लब की मेडिकल टेस्टिंग में मेसी नहीं पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।