Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माराडोना की वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल ट्रॉफी होगी नीलाम, परिजनों ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 31 May 2024 08:10 AM (IST)

    इस स्टार खिलाड़ी के परिजनों ने इस नीलामी को रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले से जुड़े वकील गिल्स मोरेउ ने बताया कि अदालत का निर्णय माराडोना के वारिसों के पक्ष में नहीं रहा। इसका मतलब है कि इस ट्रॉफी की अगले गुरुवार को पेरिस में नीलामी की जाएगी। यह गोल्डन बॉल ट्रॉफी वर्षों तक गायब रही।

    Hero Image
    Diego Maradona Golden Ball trophy को नीलाम किया जाएगा।

    पेरिस, एपी। दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की विश्व कप 1986 में जीती गई गोल्डन बॉल ट्रॉफी नीलाम की जाएगी। फ्रांस की एक अदालत ने माराडोना के वारिसों के विरोध के बावजूद इस ट्रॉफी को नीलाम करने का आदेश दे दिया है। माराडोना को विश्व कप 1986 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था, जिसके लिए उनको गोल्डन बॉल ट्रॉफी मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्टार खिलाड़ी के परिजनों ने इस नीलामी को रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले से जुड़े वकील गिल्स मोरेउ ने बताया कि अदालत का निर्णय माराडोना के वारिसों के पक्ष में नहीं रहा। इसका मतलब है कि इस ट्रॉफी की अगले गुरुवार को पेरिस में नीलामी की जाएगी। यह गोल्डन बॉल ट्रॉफी वर्षों तक गायब रही और कुछ वर्ष पहले ही इसका पता चल पाया था।

    ट्रॉफी हो गई थी चोरी

    माराडोना के परिजनों का कहना है कि यह ट्रॉफी चोरी हो गई थी और इसका वर्तमान मालिक इसकी नीलामी नहीं कर सकता है। माराडोना के नेतृत्व में अर्जेंटीना ने विश्व कप 1986 के मैक्सिको सिटी में खेले गए फाइनल में पश्चिम जर्मनी को 3-2 से हराकर खिताब जीता था। माराडोना का 2020 में 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

    यह भी पढ़ें- Cristiano Ronaldo ने सउदी प्रो लीग में सबसे ज्‍यादा गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर ऐसा करके खूब बटोरी सुर्खियां

    यह भी पढे़ें- Sunil Chhetri Farewell: भारत ने कुवैत के खिलाफ वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर मैच के लिए किया स्‍क्‍वाड का एलान, जानें किसे मिला मौका