माराडोना की वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल ट्रॉफी होगी नीलाम, परिजनों ने खटखटाया अदालत का दरवाजा
इस स्टार खिलाड़ी के परिजनों ने इस नीलामी को रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले से जुड़े वकील गिल्स मोरेउ ने बताया कि अदालत का निर्णय माराडोना के वारिसों के पक्ष में नहीं रहा। इसका मतलब है कि इस ट्रॉफी की अगले गुरुवार को पेरिस में नीलामी की जाएगी। यह गोल्डन बॉल ट्रॉफी वर्षों तक गायब रही।

पेरिस, एपी। दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की विश्व कप 1986 में जीती गई गोल्डन बॉल ट्रॉफी नीलाम की जाएगी। फ्रांस की एक अदालत ने माराडोना के वारिसों के विरोध के बावजूद इस ट्रॉफी को नीलाम करने का आदेश दे दिया है। माराडोना को विश्व कप 1986 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था, जिसके लिए उनको गोल्डन बॉल ट्रॉफी मिली थी।
इस स्टार खिलाड़ी के परिजनों ने इस नीलामी को रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले से जुड़े वकील गिल्स मोरेउ ने बताया कि अदालत का निर्णय माराडोना के वारिसों के पक्ष में नहीं रहा। इसका मतलब है कि इस ट्रॉफी की अगले गुरुवार को पेरिस में नीलामी की जाएगी। यह गोल्डन बॉल ट्रॉफी वर्षों तक गायब रही और कुछ वर्ष पहले ही इसका पता चल पाया था।
ट्रॉफी हो गई थी चोरी
माराडोना के परिजनों का कहना है कि यह ट्रॉफी चोरी हो गई थी और इसका वर्तमान मालिक इसकी नीलामी नहीं कर सकता है। माराडोना के नेतृत्व में अर्जेंटीना ने विश्व कप 1986 के मैक्सिको सिटी में खेले गए फाइनल में पश्चिम जर्मनी को 3-2 से हराकर खिताब जीता था। माराडोना का 2020 में 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।