Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Oman Highlights: ऐतिहासिक कारनामा! भारत ने 31 साल बाद ओमान को रौंदा, पेनाल्‍टी शूटआउट में 3-2 से दी मात

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:01 PM (IST)

    भारतीय टीम ने काफा नेशंस कप 2025 में तीसरा स्‍थान हासिल किया। भारत ने ओमान को पेनाल्‍टी शूटआउट में 3-2 से मात दी। तजिकिस्‍तान में हिसोर सेंट्रल स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्‍कोर 1-1 से बराबर रहा। मैच में दोनों ही गोल दूसरे हाफ में हुए। ओमान के लिए अल याहमदी जबकि भारत के लिए उदांता सिंह ने गोल दागा।

    Hero Image
    भारत ने 31 साल बाद ओमान को मात दी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय फुटबॉल टीम ने सोमवार को तजिकिस्‍तान में हिसोर सेंट्रल स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ओमान को पेनाल्‍टी शूटआउट में 3-2 से मात दी। इसी के साथ भारत ने काफा नेशंस कप 2025 में तीसरा स्‍थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारत और ओमान के बीच निर्धारित समय तक स्‍कोर 1-1 से बराबर रहा। ओमान की तरफ से 55वें मिनट में अल याहमदी ने गोल दागा। फिर उदांता सिंह ने 80वें मिनट में गोल दागकर भारत को 1-1 की बराबरी दिलाई। 90 मिनट के बाद 15 मिनट अतिरिक्‍त समय मुकाबला खेला गया, जिसमें दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी।

    भारत की रोमांचक जीत

    एक बार और 15 मिनट के लिए मुकाबला आगे बढ़ाया गया और इस बार भी दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। लिहाजा, मैच का परिणाम पेनाल्‍टी शूटआउट में गया। भारत की तरफ से चांगटे, भेके और जितीन ने पेनाल्‍टी शूटआउट में गोल दागे। गुरप्रीत ने अल याहमदी के पेनाल्‍टी स्‍ट्रोक को रोककर भारत की जीत पर मुहर लगाई।

    ओमान पर खास जीत

    फीफा रैंकिंग्‍स में 133वें स्‍थान पर काबिज भारत के लिए यह जीत इसलिए भी खास रही क्‍योंकि उसने 79वें स्‍थान वाली ओमान को मात दी। भारत ने 31 साल बाद ओमान को मात दी। इसके अलावा भारतीय टीम पिछले 10 मुकाबलों में ओमान को मात देने में असफल रही थी। ओमान ने 10 में से सात मैच जीते थे जबकि तीन बाजी ड्रॉ पर समाप्‍त हुई थी।

    गेंद के लिए जोरदार संघर्ष

    बता दें कि इस मुकाबले के दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए। दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में कड़ी टक्‍कर देखने को मिली। भारत ने गेंद पर ज्‍यादा कब्‍जा जरूर रखा, लेकिन गोल करने के कई मौके गंवाए। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। फिर एक्‍स्‍ट्रा टाइम में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्‍कर हुई, लेकिन कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें- CAFA Nations Cup: नए कोच के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम की पहली हार, ईरान ने 0-3 से रौंदा

    यह भी पढ़ें- नेशंस कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम घोषित, अनुभवी Sunil Chhetri को किया गया नजरअंदाज