Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबापे के गोल से फ्रांस विजयी शुरुआत, यूक्रेन को 2-0 से किया परास्त

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:31 PM (IST)

    काइलियन एमबापे की गोल की बदौलत फ्रांस ने शुक्रवार को तटस्थ पोलैंड में यूक्रेन को 2-0 से हराकर 2026 विश्व कप के अपने क्वालीफाइंग ग्रुप में विजयी शुरुआत की। 2022 के फाइनल में एमबापे की हैट्रिक के बाद भी गत चैंपियन फ्रांस को लियोन मेसी के नेतृत्व की अर्जेंटीना से हार मिली थी। वहीं इंटर मियामी के फारवर्ड लुइस सुआरेज को निलंबित कर दिया गया है।

    Hero Image
    एमबापे के गोल से जीता फ्रांस। फाइल फोटो

     जेनेवा, एपी। काइलियन एमबापे की गोल की बदौलत फ्रांस ने शुक्रवार को तटस्थ पोलैंड में यूक्रेन को 2-0 से हराकर 2026 विश्व कप के अपने क्वालीफाइंग ग्रुप में विजयी शुरुआत की। 2022 फीफा विश्वकप फाइनल में अर्जेंटीना से हार के बाद यह फ्रांस और एमबापे के लिए इस टूर्नामेंट का पहला मैच था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2022 के फाइनल में एमबापे की हैट्रिक के बाद भी गत चैंपियन फ्रांस को लियोन मेसी के नेतृत्व की अर्जेंटीना से हार मिली थी। एमबापे ने 82वें मिनट में यूक्रेन के डिफेंडर इलिया जबार्नी को छकाने के लिए अपनी गति और कौशल का इस्तेमाल किया और गोल कर माइकल ओलिस ने 10वें मिनट में अर्जित की गई बढ़त को दो गुना कर दिया।

    इस तरह फ्रांस ने छह क्वालीफाइंग ग्रुप मैचों में से अपने सबसे कठिन मैच में जीत हासिल की। फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने कहा कि हमारे पास खोने के लिए बहुत कुछ था, इसलिए इस जीत के साथ क्वालीफाइंग अभियान की शुरुआत करना बहुत अच्छा है। ग्रुप में आइसलैंड ने भी अजरबैजान को अपने घरेलू मैदान पर 5-0 से हराया और अब मंगलवार को पेरिस में फ्रांस से उसकी भिड़ंत होगी।

    2014 के बाद इटली की उपस्थति

    इधर चार बार की चैंपियन इटली ने एस्टोनिया को 5-0 से घरेलू मैदान पर हराकर 2014 के बाद से इस सबसे बड़े मंच पर अपनी अनुपस्थिति को समाप्त किया। इसी ग्रुप में इजराइल ने मोल्दोवा को 4-0 से हराया। वहीं, स्विट्जरलैंड ने कोसोवो को 4-0 से हराया और ग्रीस ने बेलारूस को 5-1 से हराया।

    लुइस सुआरेज छह मैचों के लिए निलंबित

    इंटर मियामी के फारवर्ड लुइस सुआरेज को मैदान पर की गई हरकतों के लिए लीग कप के छह मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। रविवार को सिएटल साउंडर्स के विरुद्ध फाइनल में टीम की 3-0 से हार के बाद सुआरेज के विरोधी टीम के स्टाफ सदस्य पर थूकने और गलत आचरण के चलते यह प्रतिबंध लगाया गया है।

    इससे सुआरेज अगले सीजन में टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे और यह प्रतिबंध भविष्य के सीजन तक जारी रह सकता है। हालांकि यह प्रतिबंध मेजर लीग साकर मैचों पर लागू नहीं होगा। मैच के बाद झगड़े में अपनी भूमिका के लिए साउंडर्स के को¨चग स्टाफ के सदस्य स्टीवन लेनहार्ट पर भी पांच, इंटर मियामी के टामस एविलेस तीन और सर्जियो बुस्केट्स पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है।

    इससे पहले सुआरेज को 2010 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में घाना के विरुद्ध जानबूझकर हैंडबाल करने और विरोधी खिलाड़ी को काटने के लिए तीन मैचों का निलंबन झेलना पड़ा था। वहीं 2014 में भी सुआरेज ने विश्व कप मैच के दौरान पेनाल्टी क्षेत्र में झड़प के बाद इटली के डिफेंडर जियोर्जियो चिएलिनी के कंधे पर काट लिया था।

    यह भी पढ़ें- Football Round-Up: सोबोस्जलाई ने लिवरपूल को दिलाई जीत, सिटी की दूसरी हार

    comedy show banner
    comedy show banner