Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के पूर्व फुटबॉलर परिमल डे का 81 साल की उम्र में निधन, मर्डेका कप में दिलाया था कांस्य पदक

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 04:36 PM (IST)

    उन्होंने कुआलालंपुर में 1966 मर्डेका कप में कोरिया गणराज्य के खिलाफ मैच का एक मात्र गोलकर भारत को कांस्य पदक दिलाया था। घरेलू स्तर पर भी उन्होंने अपनी टीम को 1962 1969 में दो बार संतोष ट्रॉफी जिताने का गौरव प्राप्त था।

    Hero Image
    Parimal Dey passes away परिमल डे का निधन। फोटो- ट्विटर

    कोलकाता, संवाददाता। भारत के पूर्व फुटबॉलर परिमल डे का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को कोलकाता में 81 साल की उम्र में निधन हो गया। चार मई, 1941 को जन्मे डे को 2019 में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बंग भूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया था। 196-70 के बीच डे ने भारत के लिए शानदान प्रदर्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कुआलालंपुर में 1966 मर्डेका कप में कोरिया गणराज्य के खिलाफ मैच का एक मात्र गोलकर भारत को कांस्य पदक दिलाया था। घरेलू स्तर पर भी उन्होंने अपनी टीम को 1962, 1969 में दो बार संतोष ट्रॉफी जिताने का गौरव प्राप्त था। पूर्वी बंगाल के लिए फारवर्ड के रूप में खेलते हुए उन्होंने 84 गोल किए और 1968 में क्लब की कप्तानी भी की।

    कलकत्ता फुटबॉल लीग में लिया था हिस्सा

    डे ने 1966, 1970 और 1973 में तीन बार कलकत्ता फुटबॉल लीग और आईएफए शील्ड जीतने का गौरव हासिल किया और बीएनआर (1966) और ईरानी पक्ष पीएएस क्लब (1970) के खिलाफ आईएफए शील्ड फाइनल में गोलकर भारतीय फुटबॉल में अपना नाम दर्ज कराया था। 1966 का सीएफएल डे के लिए एक बड़ा टूर्नामेंट था, क्योंकि उन्होंने पहले नौ मैचों में से प्रत्येक में गोल किया था। 

    भारतीय फुटबॉल महासंघ ने जताया शोक

    इनके अलावा, उन्होंने डूरंड कप (1967, 1970), रोवर्स कप (1967, 1969, 1973) में भी अपनी टीम को जिताया था। डे 1971 में मोहन बागान के लिए भी खेले और उस साल फिर से अपनी टीम को रोवर्स कप जिताया था। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने डे के निधन पर शोक जताया है।

    एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि भारत के पूर्व स्टार परिमल डे का निधन भारतीय फुटबॉल के लिए एक बड़ी क्षति है। 1960 के दशक के सर्वश्रेष्ठ योजनाकारों में से एक थे और आज तक प्रशंसकों के दिलों और दिमाग में बने हुए थे।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: टूटे हाथ के साथ बल्लेबाजी करने पहुंचे Hanuma Vihari, तो फैंस ने किया सलाम

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS Test 2023: टेस्ट सीरीज के लिए Usman Khawaja की छूटी 'फ्लाइट', जानें अब कब भरेंगे उड़ान?

    comedy show banner
    comedy show banner