Move to Jagran APP

Ranji Trophy : टूटे हाथ के साथ बल्लेबाजी करने पहुंचे Hanuma Vihari, फैंस ने किया सलाम; देखें वीडियो

Ranji Trophy 2023 Hanuma Vihari रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में आंध्र प्रदेश के हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के जज्बे और जुनून की काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि विहारी मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी कलाई फ्रैक्चर आ गया था।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiThu, 02 Feb 2023 03:20 PM (IST)
Ranji Trophy : टूटे हाथ के साथ बल्लेबाजी करने पहुंचे Hanuma Vihari, फैंस ने किया सलाम; देखें वीडियो
Ranji Trophy 2023, Hanuma Vihari, Fractured Wrist

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ranji Trophy 2023, Hanuma Vihari। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में आंध्र प्रदेश के हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के जज्बे और जुनून की काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि विहारी मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी कलाई फ्रैक्चर आ गया था। ऐसे में दाएं हाथ फ्रैक्चर होने के बाद अब वह (Hanuma Vihari) बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए और अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके भी लगाए। विहारी के इस लगन को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें सलाम कर रहे है।

टूटी कलाई के साथ बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने पहुंचे Hanuma Vihari

दरअसल, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वार्टर फाइनल मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ टूटी हुई कलाई होने के बाद भी बैटिंग करने क्रीज पर उतरे और उन्होंने टूटी क्लाई के कारण बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली है। उन्होंने भले ही 27 रनों की पारी खेली, लेकिन जिस अंदाज से उन्होंने टूटी क्लाई के साथ बल्लेबाजी की वो वाकई काबिले तारीफ है। उनक पारी से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी काफी प्रभावित हुए है। उन्होंने ट्वीट कर हनुमा विहारी को सलाम किया है। कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा,

''हनुमा ने जिस तरह से दाएं हाथ के बल्लेबाज से बाएं हाथ से बल्लेबाजी, उनकी इस बहादुरी को मेरा सलाम''

Bravery to another level 🫡#quarterfinal#RanjiTrophy— DK (@DineshKarthik) February 1, 2023

बता दें कि इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 37 गेंदों में16 रन बनाए थे। इसके बाद वह चोटिल हो गए। स्कैन के बाद पता चला कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में 4 से 5 दिन लगेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने तय किया कि जरूरत पड़ने पर ही विहारी बल्लेबाजी करेंगे।

जहां रिकी भुई ने (149) और करण शिंदे ने (110) रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन, इन दोनों के आउट होते ही आंध्र प्रदेश की टीम बिखर गई और ऐसे में विहारी को टूटी क्लाई के साथ ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा और उनके इस बहादुरी को फैंस सलाम कर रहे है। अगर बात करें हनुमा विहारी के टेस्ट करियर की तो बता दें उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 839 रन बनाए है। वहीं, आईपीएल में कुल 24 मैच खेलते हुए 284 रन बनाए है।

यह भी पढ़े:

IND vs NZ 3rd T20: आज खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मुकाबला, जानें अहमदाबाद में कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

यह भी पढ़े:

IND vs NZ T20: क्या Suryakumar Yadav पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है टीम इंडिया? पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया बयान