Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA World Cup 2026: कौनसी टीम किससे और कब भिड़ेगी? दिन, जगह, समय- जानें प्रमुख डिटेल्‍स

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:10 AM (IST)

    कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 5 दिसंबर को 2026 फीफा वर्ल्‍ड कप ड्रॉ की मेजबानी लास वेगास करेगा। द स्‍फीयर में समारोह का आयोजन हो सकता है। चार देशों के 12 ग्रुप इस दिन तय होंगे। पता हो कि 2026 फीफा वर्ल्‍ड कप मैक्सिको कनाडा और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में आयोजित होगा। 2026 फीफा वर्ल्‍ड कप में 32 से बढ़कर 48 टीमें हिस्‍सा लेंगी।

    Hero Image
    फीफा वर्ल्‍ड कप की मेजबानी मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा करेंगे

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लाग वेगास 2026 फीफा वर्ल्‍ड कप ड्रॉ की मेजबानी 5 दिसंबर को करेगा। कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया। द स्‍फीयर में समारोह का आयोजन होगा।

    ईएसपीएन और टीयूडीएन' मैक्सिको ने कहा कि वेगास को 48 टीम इवेंट के ड्रॉ के लिए चुना गया है। बता दें कि 2026 फुटबॉल वर्ल्‍ड कप की संयुक्‍त मेजबानी अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा करेंगे। ड्रॉ के दौरान चार टीमों के 12 ग्रुप बनाए जाएंगे। प्रत्‍येक ग्रुप में चार टीमों को रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाग वेगास को क्‍यों चुना

    याद दिला दें कि जब अमेरिका को 1994 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी मिली थी, तब भी ड्रॉ समारोह का आयोजन लास वेगास में रखा गया था। ईएसपीएन की रिपोर्ट ने कहा कि द स्‍फीयर समारोह आयोजित कराने की दौड़ में सबसे आगे हैं, जिसकी शुरुआत 2023 में हुई और यहां 17,500 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है। वहीं, 54,000 स्‍क्‍वायर मीटर की स्‍क्रीन भी लगी है।

    यह भी पढ़ें- FIFA Club WC Prize Money: चेल्सी पर हुई पैसों की बारिश, ODI World Cup से 6 गुना है फीफा क्लब वर्ल्ड कप की प्राइज मनी

    वैसे, 1994 के समान ही 2026 में भी लाग वेगास की स्थिति बदलती हुई नजर नहीं आ रही है। तब अमेरिका की मेजबानी में हुए वर्ल्‍ड कप में ड्रॉ का आयोजन लास वेगास में हुआ, लेकिन उसे किसी मैच की मेजबानी नहीं मिली थी। ये ही कहानी 2026 वर्ल्‍ड कप में भी दोहराई हुई दिख सकती है।

    ड्रॉ में क्‍या होगा

    बता दें कि 5 दिसंबर को लाग वेगास में द स्‍फीयर में ड्रॉ सेरेमनी का आयोजन होगा। तब तक यूएफा प्‍लेऑफ और इंटर कंफेडरेशन प्‍लेऑफ टूर्नामेंट के दो विजेताओं का पता नहीं चल सकेगा क्‍योंकि ये मुकाबले मार्च 2026 में होने हैं।

    ड्रॉ की बात करें तो 48 टीमों के नाम की चिट्ठी चार पोट में रखी जाएगी। यह नवंबर/दिसंबर 2025 तक फीफा पुरुष विश्‍व रैंकिंग के हिसाब से होगी। पहले पोट में सह-मेजबान मैक्सिको, कनाडा और अमेरिका व 9 सर्वश्रेष्‍ठ टीमों के नाम होंगे। बता दें कि मैक्सिको, कनाडा और अमेरिका को सह-मेजबान होने के कारण सीधे पोजीशन ए1, बी1 और डी1 मिली हैं।

    दूसरे पोट में अगली सर्वश्रेष्‍ठ 12 टीमों के नाम होंगे। तीसरे पोट में फिर अगली 12 टीमों के नाम की चिट्ठी होगी। चौथे पोट में छह निचली रैंक वाली टीमें, चार यूएफा प्‍लेऑफ विजेता और दो इंटर-कंफेडरेशन प्‍लेऑफ विजेताओं के नाम की चिट्ठी होगी। इस दिन तय होगा कि 12 ग्रुपों में किन टीमों को जगह मिली है। प्रत्‍येक ग्रुप में चार टीमें कौन-सी होंगी।

    यह भी पढ़ें- भारतीय टीम को लगातार दो हार का भुगतना पड़ा खामियाजा, फीफा रैंकिंग में हुआ तगड़ा नुकसान