Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA Club WC Prize Money: चेल्सी पर हुई पैसों की बारिश, ODI World Cup से 6 गुना है फीफा क्लब वर्ल्ड कप की प्राइज मनी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 04:29 PM (IST)

    फीफा क्लब फुटबॉल वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में चेल्सी ने पेरिस सेंट-जर्मेन को 3-0 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। इनाम के रूप में चेल्सी को ट्रॉफी और 114.6 मिलियन डॉलर मिले। उप-विजेता टीम को 106.9 मिलियन डॉलर मिले। फीफा ने टूर्नामेंट के लिए 1 अरब डॉलर की पुरस्कार राशि बांटी। जो वर्ल्ड कप से छह गुना ज्यादा है।

    Hero Image
    चेल्सी ने जीता क्लब वर्ल्ड कप। फोटो- फीफा

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोल पामर के 2 गोल और एक असिस्ट की बदौलत चेल्सी ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पेरिस सेंट-जर्मेन को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अमेरिका के न्यू जर्सी में खेले गए फाइनल के रोमांच में पामर ने पहले हाफ के बीच में ही गोल कर दिया और आधे घंटे के अंत तक एक और गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद खराब डिफेंस का फायदा उठाकर उन्होंने 43वें मिनट में जोआओ पेड्रो को तीसरा गोल करने का मौका दिया। फीफा ने 32 टीमों वाले इस टूर्नामेंट दूसरे संस्करण के लिए 1 अरब डॉलर की पुरस्कार राशि आवंटित की थी। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 114. मिलियन डॉलर पुरस्कार राशि के रूप में दी गई।

    पीएसजी और यूरोपीय टीमों को मिली ज्यादा हिस्सेदारी

    फाइनलिस्ट चेल्सी और पीएसजी सहित यूरोपीय टीमों को उनके उम्दा खेल और व्यावसायिक रैंकिंग के कारण अधिक हिस्सेदारी मिली। फीफा के अनुसार, पुरस्कार राशि का विभाजन टूर्नामेंट में हिस्सेदारी राशि के लिए 475 मिलियन डॉलर और खेल प्रदर्शन के आधार पर 525 मिलियन डॉलर था। आईए जानतें हैं टॉप-5 टीमों को कितनी पुरस्कार राशि मिली।

    किसको कितना मिला पैसा-

    1. चेल्सी (विजेता) - 114.6 मिलियन डॉलर (लगभग 984 करोड़ रुपये)

    2. पेरिस सेन्ट जर्मेन (रनरअप)- 106.9 मिलियन डॉलर (लगभग 918 करोड़ रुपये)

    3. रीयल मैड्रिड- 82.5 मिलियन डॉलर (लगभग 708 करोड़ रुपये)

    4. फ्लूमिनेंस- 60.8 मिलियन डॉलर ( लगभग 552 करोड़ रुपये)

    5. बायर्न म्यूनिख- 58.2 मिलियन डॉलर (लगभग 500 करोड़ रुपये)

    वनडे वर्ल्ड कप से है 6 गुना

    फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 की प्राइज मनी वनडे वर्ल्ड कप से छह गुना ज्यादा है। आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 11.93 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी रखी थी जो लगभग 93 करोड़ रुपये के बराबर है। बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल रहीं।

    यह भी पढ़ें- पहली बार चैंपियन बनने को बेताब पीएसजी, फीफा क्लब विश्वकप का महामुकाबला रविवार रात