FIFA World Cup 2003: छह देश करेंगे 2030 फीफा विश्व कप की मेजबानी, अर्जेंटीना समेत इन देशों को मिली जिम्मेदारी
फीफा ने बताया कि मोरक्को पुर्तगाल और स्पेन ने टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी के लिए एकमात्र दावेदारी पेश की थी। विश्व कप पहली बार 1930 में उरुग्वे में खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने मोंटेवीडियो में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना को हराकर खिताब जीता था। फीफा के इस निर्णय के कारण पहली बार विश्व कप की मेजबानी का अधिकार तीन महाद्वीपों के छह देशों को सौंपा गया है।

रॉयटर्स, पेरिस। मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल को 2030 फीफा विश्व कप की मेजबानी सौंपी गई है, जबकि उरुग्वे, अर्जेंटीना और पराग्वे टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच की मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर फुटबाल की शीर्ष संस्था फीफा ने यह पहल करने की घोषणा की है। फीफा ने यह घोषणा अचानक एक वर्ष पूर्व कर दी।
छह देशों को सौंपा गया फीफा की मेजबानी
फीफा ने बताया कि मोरक्को, पुर्तगाल और स्पेन ने टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी के लिए एकमात्र दावेदारी पेश की थी। विश्व कप पहली बार 1930 में उरुग्वे में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने मोंटेवीडियो में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना को हराकर खिताब जीता था। फीफा के इस निर्णय के कारण पहली बार विश्व कप की मेजबानी का अधिकार तीन महाद्वीपों के छह देशों को सौंपा गया है। इसका अर्थ है कि ग्रुप चरण के मैच गोलार्ध के अनुसार विभिन्न मौसम में खेले जाएंगे।
2023 में अपने देश में मैच खेलेगी अर्जेंटिना टीम
कतर में आयोजित 2022 विश्व कप को पारंपरिक मध्यवर्षीय टूर्नामेंट से हटाकर नवंबर-दिसंबर में कराया गया था, ताकि गर्मियों के कारण खिलाड़ियों को परेशानी नहीं हो। गत विजेता अर्जेंटीना के फुटबाल संघ ने कहा कि टीम 2030 का पहला ग्रुप चरण मैच में अपने देश में अपने लोगों के बीच खेलेगी।
फीफा अध्यक्ष जियानी इंफेंटिनो ने कहा कि इस बंटी दुनिया में फुटबाल और फीफा ने सबको एकसाथ जोड़ने का काम किया है। फीफा परिषद ने एक मत होकर फीफा विश्व कप की शताब्दी को मनाने का निर्णय लिया है, जिसकी मेजबानी सर्वप्रथम उरुग्वे ने की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।