Europa League: हैरी मैग्वायर के नाटकीय गोल से जीता मैनचेस्टर यूनाइटेड, टाटनहैम भी अंतिम चार में पहुंचा
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में गुरुवार को फ्रांसीसी फुटबाल क्लब ओलंपिक ल्यों को क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में 5-4 से हराकर यूरोपा लीग के ...और पढ़ें

एपी, मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए यह सत्र अभी खत्म नहीं हुआ है। ओल्ड ट्रैफर्ड में गुरुवार रात रोमांचक मुकाबले में यूनाइटेड ने फ्रांसीसी फुटबाल क्लब ओलंपिक ल्यों को क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में 5-4 से हराकर यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इस मुकाबले में यूनाइटेड ने दो गोल की बढ़त गंवाई, फिर अतिरिक्त समय में 4-2 से पिछड़ने के बाद अद्भुत वापसी कर अपनी सबसे यादगार जीतों में एक हासिल की। हैरी मैग्वायर के अतिरिक्त समय में विजयी गोल ने पूरे स्टेडियम में जश्न का माहौल बना दिया और यह उम्मीद जगा दी कि यह सीजन अभी यूनाइटेड के लिए पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।
यूनाइटेड अब सेमीफाइनल में स्पेनिश क्लब एथलेटिक बिलबाओ से भिड़ेगा, जिसने अन्य मुकाबले में रेंजर्स को 2-0 से हराया। यूनाइटेड के मुख्य कोच रुबेन अमोरिम ने कहा, हमारे पास अभी भी इस सीजन को खास बनाने का समय है, इसलिए हमें सकारात्मक सोच रखनी होगी।
यह भी पढ़ें: 1890 के बाद घरेलू मैदान पर यूनाइटेड का सबसे खराब प्रदर्शन, सिटी को आर्सेनल से मिली शिकस्त
चरम पर रोमांच
पहले हाफ में मैनुएल उगार्टे और डिओगो डालोट के गोल से यूनाइटेड 2-0 से आगे था। हालांकि ब्रूनो फर्नांडेज का एक शाट बार से टकराया और अलेहांद्रो गारनाचो भी गोल के करीब थे, लेकिन दूसरे हाफ में छह मिनट के भीतर कोरेंटिन टोलिसो और निकोलस टैग्लियाफिको के गोल कर लियोन को 2-2 की बराबरी पर ला दिया।
89वें मिनट में टोलिसो को रेड कार्ड दिखाया गया, फिर भी ल्यों ने अतिरिक्त समय में रयान चेरकी और एलेक्जांद्रे लाकाजेट की पेनाल्टी से 4-2 की बढ़त बना ली। कुछ दर्शक स्टेडियम छोड़ने लगे थे, तभी यूनाइटेड ने सात मिनट में तीन गोल ठोक दिए।
पहले फर्नांडेज ने पेनाल्टी से गोल किया, फिर कोबी मेनू ने बाक्स के अंदर से शानदार कर्लिंग शॉट से स्कोर बराबर किया और अंत में मैग्वायर ने शानदार हेडर लगाकर विजयी गोल दागा।
अमोरिम ने कहा, ये मजेदार था। कोबी और मैग्वायर के गोल के समय स्टेडियम की गूंजी आवाज को मैं हमेशा याद रखना चाहूंगा। ये दुनिया की सबसे खूबसूरत आवाज है। दिन के अन्य मुकाबले में बिलबाओ की तरफ से ओइहान सैंसेट और निको विलियम्स ने गोल किए। रेंजर्स के विरुद्ध पहले लेग में 0-0 के ड्रा के बाद यह 2-0 की जीत निर्णायक रही।
टाटनहैम की जीत
एक और इंग्लिश क्लब टाटनहैम ने भी यूरोपा लीग के अंतिम चार में जगह बना ली है। डोमिनिक सोलंके के पहले हाफ की पेनाल्टी ने आइंट्राख्ट फ्रैंकफर्ट के विरुद्ध 1-0 की जीत और 2-1 के कुल अंतर से सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सोलंके ने 43वें मिनट में वीडियो रिव्यू से मिली पेनाल्टी को गोल में कन्वर्ट किया।
सेमीफाइनल में टाटनहैम का सामना नार्वे के क्लब बोडो ग्लिम्ट से होगा, जिसने लाजियो को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया। नार्वेजियन गोलकीपर निकिता हैइकिन ने निर्णायक बचाव किया।
यह भी पढ़ें: 20 बार इंग्लिश लीग खिताब जीत चुकी मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब को बेचना चाहते हैं उसके मालिक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।