Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरो 2020 कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नजरें इस विश्व रिकॉर्ड पर

    Cristiano Ronaldo क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अभी तक 103 गोल दाग चुके हैं। साल 2019 में रोनाल्डों ने कहा था कि उनकी नजरें इस कीर्तिमान पर भी है और सभी रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Sat, 29 May 2021 10:25 PM (IST)
    Hero Image
    पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो- फोटो फेसबुक पेज

    तुरिन, रायटर। पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर 11 जून से शुरू होने वाले यूरो 2020 कप में टीम के खिताब को बचाने का भार होगा। उनकी नजरें राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के रिकॉर्ड पर होंगी। 36 साल के रोनाल्डो राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के ईरान के अली देई (109 गोल) के रिकॉर्ड से छह गोल दूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोनाल्डो अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अभी तक 103 गोल दाग चुके हैं। साल 2019 में रोनाल्डों ने कहा था कि उनकी नजरें इस कीर्तिमान पर भी है और सभी रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। यूरो कप में पुर्तगाल की टीम ग्रुप एफ में है जिसमें हंगरी, जर्मनी और फ्रांस जैसी मजबूत टीमें है। पुर्तगाल को कप्तान रोनाल्डो के अलावा प्रतिभाशाली ब्रुनो फर्नाडीज से भी उम्मीदें होगी जो पिछले साल से शानदार लय में हैं।

    यूएफा की समिति ने अवे गोल नियम को समाप्त करने की रखी मांग

    यूरोपीयन फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा की समिति ने सिफारिश की है कि यूरोपीय क्लब प्रतियोगिता के लिए अवे गोल (घर से बाहर के मैदानों में किए गोल) नियम को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। हालांकि इस पर अभी तक यूएफा की कार्यकारी समिति ने अधिकारिक मुहर नहीं लगाई है।

     ये भी पढ़ें:- टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए रैंकिंग टूर्नामेंट छोड़ रूस में अभ्यास करेंगे बजरंग पूनिया

    फुटबॉल में साल 1965 में पहली बार अवे गोल नियम लाया गया था। जिसके बाद से अभी तक इसका पालन किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण इन दिनों ज्यादातर मैच तटस्थ स्थल पर खेले जा रहे हैं जिसके चलते यूएफा की समिति ने इस तरह की सिफारिश सामने रखी।

    एशियाई चैंपियनशिप में छठे स्वर्ण पर मेरी कॉम की नजर, फाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन से मुकाबला