Move to Jagran APP

मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चौथी ट्राफी जीतकर रचा इतिहास, करो या मरो मैच में वेस्ट हैम को 3-1 से हराया

रोड्री ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही निर्णायक गोल दागकर बढ़त को दोगुनी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इतिहास के सबसे रोमांचक प्रीमियर लीग में दूसरी ओर आर्सेनल ने भी रविवार को अपने घरेलू मैदान एमिरेट्स स्टेडियम में एवर्टन के विरुद्ध 2-1 से जीत प्राप्त कर ली परंतु दो अंकों से पिछड़ने के कारण वह ट्रॉफी के सबसे निकट होकर भी दूर ही रह गए।

By Jagran News Edited By: Umesh Kumar Published: Mon, 20 May 2024 12:58 AM (IST)Updated: Mon, 20 May 2024 12:58 AM (IST)
Manchester City win English Football League, फोटो- एक्स हैंडल

नई दिल्ली, जेएनएन। 136 साल में पहली बार किसी इंग्लिश फुटबॉल क्लब ने लगातार चार बार लीग ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। कोच पेप गार्डियोला की अगुआई में टीम ने रविवार को घरेलू मैदान एतिहाद स्टेडियम में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग के अंतिम मैच में वेस्ट हैम को 3-1 से हराकर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल से दो अंकों की बढ़त बनाकर लगातार चौथे साल यह ट्रॉफी जीत ली।

पेप की अगुआई में यह टीम की छठी लीग ट्रॉफी है। प्रीमियर लीग में यह टीम की आठवीं और इंग्लिश फुटबाल लीग इतिाहस में 10वीं ट्रॉफी है। वेस्ट हैम के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में पहले ही हाफ में मैनचेस्टर सिटी के युवा स्ट्राइकर फिल फोडेन ने दो गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, हाफ टाइम से पहले वेस्ट हैम के मोहम्मद कुडुस ने शानदार बाइसिकल किक लगाकर बढ़त को कम कर दिया।

रोड्री ने दागा निर्णायक गोल

रोड्री ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही निर्णायक गोल दागकर बढ़त को दोगुनी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इतिहास के सबसे रोमांचक प्रीमियर लीग में दूसरी ओर आर्सेनल ने भी रविवार को अपने घरेलू मैदान एमिरेट्स स्टेडियम में एवर्टन के विरुद्ध 2-1 से जीत प्राप्त कर ली, परंतु दो अंकों से पिछड़ने के कारण वह ट्रॉफी के सबसे निकट होकर भी दूर ही रह गए।

कमाल के पेप

कोच पेप गार्डियोला ने मैनचेस्टर सिटी के साथ आठ सालों में छठी ट्रॉफी जीतकर कई इतिहास रच दिए। यह कोच के रूप में उनकी 33वीं ट्रॉफी है। 2008-09 सत्र से कोच के रूप में उन्होंने अपने करियर में 12 लीग खिताब, 10 घरेलू कप, चार यूएफा सुपर कप, चार फीफा क्लब विश्व कप और तीन चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती है। इन सालों में कोई भी कोच उनकी उपलब्धि के आसपास भी नहीं है। उनके बाद दूसरे सबसे सफल कोच वर्तमान में रीयल मैड्रिड के कोच कोर्लो एंसिलोटी हैं, जिन्होंने कुल 14 ट्राफी जीती हैं।

1992-93 में शुरू हुई थी प्रीमियर लीग

इंग्लिश फुटबॉल लीग का इतिहास भले 136 वर्ष पुराना हो, परंतु वर्तमान की इंग्लिश प्रीमियर लीग की शुरुआत 1992-93 में हुई थी। इससे पहले 100 वर्षों तक इसे इंग्लिश फुटबॉल लीग फ‌र्स्ट डिविजन के नाम से जाना जाता था। वहीं, शुरुआत 1888 में हुई थी तब इसका नाम इंग्लिश फुटबॉल लीग था।

यह भी पढ़ें- Sunil Chhetri Retirement: क्रिकेटर बनना चाहते थे सुनील छेत्री, फीफा ने भारतीय स्टार पर बनाई है 'कैप्टन फैंटास्टिक' नाम की फिल्म


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.