Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Durand Cup 2025: डायमंड हार्बर एफसी ने रचा इतिहास, ईस्ट बंगाल को रौंदकर फाइनल में मारी एंट्री; 96 साल बाद हुआ ऐसा कमाल

    मिकेल इडियाकेज और जॉबी जस्टिन के दूसरे हाफ में किए गए गोल की बदौलत डायमंड हार्बर एफसी ने Durand Cup 2025 के सेमीफाइनल में 16 बार की चैंपियन ईस्ट बंगाल को 2-1 से हराकर 134वें डूरंड कप फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब फाइनल मैच में 23 अगस्त को डायमंड हार्बर एफसी का सामना नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    Durand Cup में Diamond Harbour FC की टीम ने रचा इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। डायमंड हार्बर एफसी (DHFC) ने 20 अगस्त 2025 को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ागन (VYBK) में इतिहास रच दिया। डूरंड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय फुटबॉल की दिग्गज टीम ईस्ट बंगाल FC को 2-1 से हराकर DHFC फाइनल में पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि 96 साल बाद किसी टीम ने डूरंड कप के पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले यह कारनामा 1929 में मोहन बागान ने किया था।

    इस ऐतिहासिक जीत में मिकेल इडियाकेज और जोबी जस्टिन ने दूसरे हाफ में शानदार गोल कर टीम को जीत दिलाई। ईस्ट बंगाल के लिए एकमात्र गोल अनवर अली ने किया।

    Durand Cup में Diamond Harbour FC की टीम ने रचा इतिहास

    दरअसल, पहले हाफ में DHFC ने बेहतरीन खेल दिखाया। मैच के लगभग 20वें मिनट में जोबी जस्टिन ने पहला शॉट लगाया गोल के लिए, लेकिन ईस्ट बंगाल के गोलकीपर प्रभसूखन गिल ने बचाव किया। वहीं 22वें मिनट में अनवर अली का भी एक शॉट गोल के करीब से बाहर चला गया। पहले हाफ के अंतिम मिनटों में ईस्ट बंगाल ने वापसी की कोशिश की, लेकिन गोल नहीं कर सके।

    दूसरे हाफ की शुरुआत में ईस्ट बंगाल ने दबाव बनाए रखा। बिपिन सिंह का शॉट गोल से ऊपर चला गया। इसके बाद ईस्ट बंगाल के कोच ने कुछ बदलाव किए और गिरीक खोसला, मेलरॉय एसीसी और अंगोउसाना को मैदान में उतारा।

    लेकिन मैच का मोड़ तब आया जब डायमंड हार्बर के इडियाकेज ने शानदार गोल दागा। पॉल की फ्री-किक को अनवर ने क्लियर करने की कोशिश की, लेकिन गेंद गोल के पास लूप हो गई और इडियाकेज ने गोल कर दिया।

    हालांकि, इडियाकेज़ के गोल के तुरंत बाद अनवर अली ने अपनी गलती सुधारते हुए लंबी दूरी से एक जबरदस्त गोल दागा, जिसे गोलकीपर रोक नहीं सका।

    मैच 1-1 की बराबरी पर था, लेकिन फिर जोबी जस्टिन ने एक और गोल कर DHFC को 2-1 की बढ़त दिला दी, जो अंत तक बनी रही।

    अब डायमंड हार्बर FC का मुकाबला डुरंड कप 2025 के फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC से होगा।

    यह भी पढ़ें- एमबापे ने पेनाल्टी पर रीयल को दिलाई जीत, सालाह-कैल्डेंटी बने इंग्लिश फुटबॉल के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

    यह भी पढ़ें- सुनील छेत्री टीम इंडिया से बाहर, नए कोच जमील का दो टूक संदेश; दरवाजे बंद नहीं हुए