Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोपा अमेरिका 2024: पेनाल्टी शूटआउट में जीतकर अर्जेंटीना सेमीफाइनल में

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 11:16 PM (IST)

    अर्जेंटीना की ओर से लिसांद्रो मार्टिनेज ने 35वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी थी परंतु दूसरे हाफ के स्टापेज टाइम में इक्वाडोर के केविन रोड्रिग्ज ने टीम को बराबरी दिला दी। इससे पहले 62वें मिनट में कप्तान एनर वैलेंसिया ने रोड्रिगो डिपाल के फाउल पर मिली पेनाल्टी किक को गोलपोस्ट से बाहर मारकर बराबरी का अवसर गंवा दिया था।

    Hero Image
    सेमीफाइनल में पहुंची अर्जेंटीना। इमेज- सोशल मीडिया

     ह्यूस्टन, एपी : गत चैंपियन अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका 2024 के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान इक्वाडोर के विरुद्ध जीत दर्ज करने में बहुत मेहनत करनी पड़ी। टीम ने निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी के बाद पेनाल्टी शूटआउट में इक्वाडोर को 4-2 से हराया। लियोन मेसी ने गुरुवार को अर्जेंटीना के लिए पेनाल्टी शूटआउट में पहला प्रयास ही गंवा दिया, लेकिन उनकी इस गलती पर गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने इक्वाडोर के शुरुआती दो प्रयास विफल कर पर्दा डाल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: नताशा भाभी कहां हैं... फैंस ने हार्दिक पांड्या से किया सवाल, ऑलराउंडर ने बेटे अगस्‍त्‍या के साथ मनाया जश्‍न

    अर्जेंटीना की ओर से लिसांद्रो मार्टिनेज ने 35वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी थी, परंतु दूसरे हाफ के स्टापेज टाइम में इक्वाडोर के केविन रोड्रिग्ज ने टीम को बराबरी दिला दी। इससे पहले 62वें मिनट में कप्तान एनर वैलेंसिया ने रोड्रिगो डिपाल के फाउल पर मिली पेनाल्टी किक को गोलपोस्ट से बाहर मारकर बराबरी का अवसर गंवा दिया था। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। अब उन्हें कोपा अमेरिका चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मंगलवार को वेनेजुएला और कनाडा के बीच होने वाले मैच के विजेता से न्यू जर्सी में भिड़ना है।

    ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: पहले टी20 में भारतीय टीम को मिली हार, साउथ अफ्रीका ने 12 रन से रौंदा