Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bundesliga लीग में लेवरकुसेन का दबदबा, रोमांचक मुकाबले में हीडनहेम को 2-1 से हराया

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 01:34 AM (IST)

    शनिवार यानी 17 फरवरी 2024 को बाउंड्सलिगा के रोमांचक मुकाबले में बायर 04 लेवरकुसेन ने 1 एफसी हीडेनहेम को 2-1 से हराया। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हीडेनहेम ने आक्रामक शुरुआत करते हुए कई मौके बनाए लेकिन लेवरकुसेन के डिफेंस ने उन्हें हर बार गोल करने से रोक दिया। हॉफ टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 पर रहा।

    Hero Image
    Bundesliga लीग में लेवरकुसेन का दबदबा, रोमांचक मुकाबले में हीडनहेम को 2-1 से हराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार यानी 17 फरवरी 2024 को बाउंड्सलिगा के रोमांचक मुकाबले में बायर 04 लेवरकुसेन ने 1 एफसी हीडेनहेम को 2-1 से हराया। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हीडेनहेम ने आक्रामक शुरुआत करते हुए कई मौके बनाए, लेकिन लेवरकुसेन के डिफेंस ने उन्हें हर बार गोल करने से रोक दिया। हॉफ टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 पर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद दूसरे हाफ में लेवरकुसेन ने आक्रामक अंदाज में मुसा डियाबी के द्वारा गोल कराया और बढ़त बनाई। इसके बाद हीडेनहेम पीछा कहा रहने वाली थी। उसने 70वें मिनट में सफलता हासिल की। डेनिस थॉमाला ने शानदार हेडर से गोल किया और स्कोर 1-1 पर पहुंचा दिया।

    यह भी पढ़ें: PSL 2024: शादाब खान की टीम ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज, लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से दी मात

    इसके बावजूद लेवरकुसेन ने हार नहीं मानी और लगातार कोशिश करने के बाद 85वें मिनट में गोल दाग दिया। फ्लोरियन वीरट्ज ने शानदार फिनिश से लीवरकुसेन को 2-1 से आगे कर दिया। अंतिम समय में हीडेनहेम बराबरी करने में नाकाम रही और उसे हार का सामना करना पड़ा। लीवरकुसेन ने थोड़े बेहतर प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की।

    फ्यूलक्रुग के पास अब इस सीजन में लीग में 10 गोल हैं, एर्लिंग हालैंड के जाने के बाद दोहरे अंक में स्कोर करने वाले पहले डॉर्टमुंड खिलाड़ी हैं। बता दें कि जेरेमी फ्रिम्पोंग और अमीन अदली के गोल ने लेवरकुसेन को शनिवार को हेडेनहेम में 2-1 से जीत दिलाई, जिससे जाबी अलोंसो के बुंडेसलिगा के नेता बायर्न म्यूनिख से 8 अंक आगे दूसरे स्थान पर रहे।