Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Famous Food of Delhi: दिल्ली के ये फेमस स्ट्रीट फूड मुंह में ला देते है पानी, लगती है पूरी रात लंबी लाइन

    By Visheshta AggarwalEdited By: Visheshta Aggarwal
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 09:00 AM (IST)

    Famous Food of Delhi क्या आप जानते है दिल्ली के इन फेमल स्ट्रीट फूड के बारे में? नहीं तो इस आर्टिक्ल में Food in Delhi की टॉप लिस्ट की जानकारी लेकर आए हैं जो ना केवल आपके मुंह में पानी ले आएगी बल्कि आप खुद को वहां जाने से रोक नहीं पाएंगे। आप यहां नॉर्मल और बोरिंग वाइन और डाइन का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

    Hero Image
    Famous Food of Delhi Cover Image Source: Google

    Famous Food of Delhi: राजधानी दिल्ली उन लोगों के लिए फूड पैराडाइज़ है जो खाने के शौकीन हैं। स्ट्रीट फूड से लेकर इंटरनेशनल क्यूज़िन तक, दिल्ली या जैसा कि हम प्यार से कहते हैं 'दिलवालों की दिल्ली' में सब कुछ फूड ही फूड है। चाहे वो चांदनी चौक के मशहूर पराठें वाली गली हो या राजौरी गॉर्डन के फेमल छोले भठूरे हो। दिल्ली में आपको दिल से स्वादिष्ट फूड ही फूड मिलेगा। आप यहां नॉर्मल और बोरिंग वाइन और डाइन का एक्सपीरियंस ले सकते हैं या चाहे तो दिल्ली की गलियों में घूमते हुए, रियल वाइब को एंजॉय करते हुए वहां के Street Food का लुत्फ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई भी सीज़न हो, Food & Beverages में दिल्ली आपको कभी निराश नहीं करती है। जहां सर्दियों में कड़ाके की ठंड पड़ती है और तापमान 3 डिग्री से भी नीचे जा रहा होता है तो नॉर्थ कैंपस की चाय और परांठे वाली गली के गरमागरम मक्खन में लिपटे परांठे खाना का मजा ही कुछ और होता है। वहीं, गर्मियों के मौसम में, चिलचिलाती धूप में जब आपके पसीने छूट रहे हों और घर से बाहर निकलने का मन न करें तो कुरेमल की कुल्फी और काले खट्टे के अलावा कुछ याद नहीं आता। सीजन कोई भी हो, अगर आप दिल्ली में हैं तो हम आपको बेस्ट स्ट्रीट फूड्स (Best Street Foods) बता रहे हैं जो आप ट्राय कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Aloe Vera Juice Price | Bihar Famous Food

    Famous Food of Delhi: दिल्ली के मशहूर स्वादिष्ट व्यंजनों की ये हैं लिस्ट

    दिल्ली के इन फेमस स्ट्रीट फूड में आपको लजीज व्यंजनों की लिस्ट मिल रही है, जहां आप बाहर घूमते-फिरते इन्हें ट्राए जरुर कर सकते हैं। इनकी डिमांड इतनी अधिक है कि आपको रातभर सड़को पर लंबी लाइन देखने को मिलेगी। जानते हैं Best Street Foods की अधिक जानकारी।

    1. मूलचंद का पराठा, लाजपत नगर

    उनका आलू प्याज़ पराठा और अंडे का पराठा हर किसी को ट्राय करना चाहिए, खासकर एक गिलास मीठे या मैंगो लस्सी के साथ। अगर यह सुनकर आपके भी मुंह में पानी आ गया है, तो आप मूलचंद मेट्रो स्टेशन के नीचे ही इसकी दुकान पर पराठों का स्वाद चख सकते हैं, क्योंकि इसे Delhi Food में बेस्ट फूड कैटेगिरी में रखा गया है।

    यहां देखें

    आप Moolchand Parantha को खाकर हर किसी स्वाद को भूल जाएंगे। पराठों के साथ आपको कई विकल्प मिलते है। इसमें दहीं, चाय, कोल्ड्रिंक आदि शामिल होते है।

    2. दौलत की चाट, चांदनी चौक

    यह famous food in delhi के सबसे अनोखे और लुभावने व्यंजनों में से एक है। दौलत की चाट एक मलाईदार सूप की तरह है जिसमें ढेर सारे ड्राय फ्रूट्स होते हैं। यह ठंडी, मीठी डिश है जो सिर्फ चांदनी चौक में मिलती है। हम शर्त लगा सकते हैं कि इस तरह की "चाट" को आपने इमेजिन भी नहीं किया होगा।

    यहां देखें

    अब यदि आप पढ़ने मात्र से ही इस papdi chaat को खाने के आदि हो गए है, तो चांदनी चौक जाकर इस चाट का लुत्फ उठाएं या दी गई साम्रगी से खुद से ही घर पर स्वादिष्ट चाट बनाएं। अलग सिटी या स्टेट में रहने वाले लोग Famous Food of Delhi का अनुभव ले सकते हैं।

    3. बॉम्बे भेल पुरी, साउथ एक्सटेंशन 1

    अगर आप दिल्ली के स्ट्रीट फूड (delhi food street) की तलाश में हैं तो साउथ एक्सटेंशन में कई अच्छे फूड जॉइंट्स हैं और उनमें से यह आउटलेट काफी फेमस है। अगर आपको खरीदारी के बीच में थोड़ी एनर्जी की जरूरत है लेकिन आप बहुत भरा हुआ महसूस नहीं करना चाहते तो इनकी सेवपुरी परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। मुझे तो लिखने मात्र से मुंह में पानी आ गया है।

    यहां देखें

    अब अगर आप भी bhel puri के है शौकीन, तो इस मौके को हाथ से ना गवाएं, क्योंकि यहां की स्वादिष्ट भेल पुरी को खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इंडिया के अलावा भी यह बाहर के देशों में फैमस हो चुका है।

    4. फेमस छोले भठूरे, राजौरी गार्डन

    राजौरी गार्डन के छोले भठूरे के बारे में तो विराट कोहली ने भी अपनी वीडियो में जिक्र किया है। वीडियो में विराट कोहली ने Famous Food of Delhi के सवाल में छोले भठूरे के बारे में बताते हुए कहा कि राजौरी गार्डर जाकर एक बार सभी को स्वाद चखना चाहिए। उनके शब्दों के अनुसार राजौरी गार्डन के अलावा उन्हे कहीं और के छोले भठूरे पसंद ही नहीं है। तो अब ऐसे में आप खुद भी उस स्वाद को चख सकते हैं, जो केवल पढ़ने मात्र से मुंह में पानी लेकर आ रहा है।

    यहां देखें

    राजौरी गार्डन में जिस छोले भठूरे की चर्चा हो रही है, वो है rama chole bhature की दुकान, यहां के टेस्टी और क्रिस्पी छोले भठूरे खाकर आपके मुंह में पानी ना आ जाएं, तो कहना।

    5. प्रभु चाट भंडार, शाहजहां रोड, यूपीएससी भवन के पास

    गोल गप्पे तो दिल्ली क्या हर शहर की लड़की हो पसंद होते हैं। हर शहर में गोल-गप्पों को अलग नाम से पुकारा जाता है, जिसमें झोल बताशे, पुचकी, पानी पुरी आदि शामिल होते है। राजधानी में आप कही से भी गोल-गप्पे खाले, लेकिन Chandni Chowk, Karol bagh, INA, Lajpat Nagar मार्केट के जरूर खाएं।

    यहां देखें

    अगर आपको Gol Gappa हद से ज्यादा पसंद करते हैं और गोलगप्पों के मामले में आप किसी तरह का कंप्रोमाइज पसंद नहीं करते, तो आपको प्रभु चाट भंडार पर कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए। यूपीएससी बिल्डिंग के सामने की इस चाट भंडार पर आपको अच्छी-खासी भीड़ नजर आएगी।

    FAQ - Famous Food of Delhi के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    1. नई दिल्ली में पारंपरिक भोजन क्या हैं?

    Chaat

    Chole Bhature

    Kebabs and Rolls

    Paranthas

    Butter Chicken

    Momos

    Rabri Falooda and Kulfi

    Chole Kulche

    2. दिल्ली का पसंदीदा Street Food क्या है?

    Chaat. Chaat

    Gol Gappas

    Ram Laddoos

    Paranthas

    Kebabs

    Chole Bhature

    Daulat ki Chaat

    Matar Kulcha

    3. विराट कोहली का पसंदीदा छोले भटूरे कौन सा है?

    एक इन्टरव्यू के दौरान Virat Kohli ने जब राजौरी गार्डन के रामा छोले भटूरे का जिक्र किया, तो बस उसी दिन से यह जगह और दुकान फेमस हो गई।

    यहां स्ट्रीट फूड में अन्य डिश की जानकारी प्राप्त करें - Famous Food of Delhi

    डिस्कलेमर - यहां उल्लिखित कीमतें अमेन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।