Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर के मतदाता एक बार फिर विश्‍वास न्‍यूज के संग बनेंगे ‘सच के साथी’

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 08:04 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। विश्वास न्यूज एक ऑनलाइन वर्कशॉप के माध्‍यम से यूपी के मतदाताओं को चुनाव में फैलने ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    विश्‍वास न्‍यूज 'सच के साथी : विधानसभा चुनाव 2022' अभियान

    कानपुर। देश की अग्रणी फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज 'सच के साथी : विधानसभा चुनाव 2022' अभियान एक बार फिर गुरुवार को कानपुर पहुंच रहा है। इससे पहले मंगलवार को भी एक ऐसा ही आयोजन किया गया था। 'विश्वास न्यूज' कानपुर के मतदाताओं से अफवाह से सावधान रहते हुए और सेहत का ख्याल रखते हुए मतदान की पुरजोर अपील करता है।

    उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 'विश्वास न्यूज' एक ऑनलाइन वर्कशॉप के माध्‍यम से यूपी के मतदाताओं को चुनाव में फैलने वाली फर्जी खबरों, दुष्प्रचार और अफवाहों को पहचान कर रोकने का प्रशिक्षण दे रही है। 'सच के साथी' अभियान में फ़ैक्ट चेकर के साथ चुनाव, चिकित्सा और शिक्षा से जुड़े शीर्ष विशेषज्ञ आपसे रूबरू होंगे।

    विश्‍वास न्‍यूज के इस खास ऑनलाइन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला मौजूद रहेंगे। इनके अलावा, सोसाइटी एंड मीडिया एमओओसीएस, एजुकेशन मंत्रालय के नेशनल को-ऑर्डिनेटर व यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के फैकल्टी डॉक्टर दुर्गेश त्रिपाठी, जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की डॉक्‍टर दिव्‍या चौधरी, डीपीएस आजाद नगर की प्रिंसिपल पुनीता कपूर और विश्‍वास न्‍यूज की फैक्‍ट चेकर उर्वशी कपूर और उमम नूर वेबिनार का संचालन करेंगी। इस अभियान से जुड़ने के लिए आप विश्‍वास न्‍यूज की वेबसाइट ( www.vishvasnews.com) पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।