Fact Check Story : 2013 में सीरिया में हुई घटना की तस्वीर को तमिलनाडु से जोड़कर किया जा रहा है शेयर
वायरल तस्वीर से जुड़ी अन्य खबरें कई न्यूज़ वेबसाइट पर मिलीं। पहले भी ये वीडियो इसी दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है तब विश्वास न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की थी। आप हमारी पहले की पड़ताल को यहां पढ़ सकते हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक संवेदनशील वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु पुलिस ने बच्चों के शवों से भरा एक कंटेनर जब्त किया है, इन बच्चों के अंग भी निकाल लिए गए हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने पोस्ट की पड़ताल की और पाया कि इस पोस्ट के साथ किया गया दावा फर्जी है। वीडियो में दिख रही तस्वीर साल 2013 में सीरिया के घोउता में हुए रासायनिक हमले के दौरान मारे गए बच्चों की है। इसे अब तमिलनाडु से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
वायरल दावे का सच
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें ‘.zamanalwsl.net’ की वेबसाइट पर 25 अगस्त 2013 को वायरल तस्वीर से रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो सीरिया के घोउता में 21 अगस्त 2013 को हुए रासायनिक हमले में मारे गए बच्चों का है।
सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल तस्वीर से जुड़ी अन्य खबरें कई न्यूज़ वेबसाइट पर मिलीं, जो अलग-अलग एंगल से ली गई है। पहले भी ये वीडियो इसी दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है , तब विश्वास न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की थी। आप हमारी पहले की पड़ताल को यहां पढ़ सकते हैं।
Fact Check : क्वीन एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार का नहीं, साल 2009 का है वायरल वीडियो
इसके बाद हमने इंटरनेट पर सीरिया के इस रासायनिक हमले के बारे में सर्च किया तो हमें ऐसी बहुत सारी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिससे इस हमले की पुष्टि होती है। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यूएस गवर्नमेंट के शुरुआती एक्सेसमेंट के अनुसार, इस हमले में करीब 426 बच्चों की मौत हुई थी, जबकि सीरिया में मेन अपोजिशन गठबंधन ने कहा था कि कुल 1300 से ज्यादा लोगों की इस हमले में जान गई है। अधिक जानकारी के लिए हमने dinamalar.com के वेब एडिटर M.S.Dhandapany से वॉट्सऐप के जरिये सम्पर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि तस्वीर पुरानी है और तमिलनाडु की नहीं है। वायरल दावा गलत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।