Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check : क्वीन एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार का नहीं, साल 2009 का है वायरल वीडियो

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 05:55 PM (IST)

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। वायरल वीडियो का महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो साल 2009 में हुए एक कार्यक्रम के दौरान का है।

    Hero Image
    क्वीन एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार से इस वायरल वीडियो का कोई संबंध नहीं

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर लंदन के बकिंघम पैलेस में श्लोक पढ़ते बच्चों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो क्वीन एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार का है। महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार से पहले ब्रिटेन के बच्चों ने हिंदू मंत्र उच्चारण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। वायरल वीडियो का महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो साल 2009 में हुए एक कार्यक्रम के दौरान का है। जिसे अब यूजर्स महारानी एलिजाबेथ के निधन के साथ जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

    वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने वीडियो को गौर से देखा। विश्वास न्यूज ने पाया कि वीडियो पर Wildsfilm.com लिखा हुआ है। इसके बाद विश्वास न्यूज ने इस कीवर्ड् की सहायता से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान विश्वास न्यूज को ये वीडियो Wilds Films India के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो को 22 मई 2019 को शेयर किया गया था। जिसके बाद ये तो साफ होता है कि वीडियो का महारानी एलिजाबेथ के निधन से कोई संबंध नहीं है। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के एक कार्यक्रम का है।

    सर्च के दौरान विश्वास न्यूज को यह वीडियो कॉमनवेल्थ गेम्स दिल्ली के आधिकारिक पेज पर साल 2009 को अपलोड मिला।

    पूरी सर्च रिपोर्ट को इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner