Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi Viral Photo: क्या अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खड़े हैं राहुल गांधी? वायरल तस्वीर की सच्चाई आई सामने

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 12:49 PM (IST)

    Rahul Gandhi Viral Photo कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में जिस महिला के साथ राहुल गांधी खड़े हैं वो उनकी पत्नी हैं। वहीं साथ में खड़े बच्चे राहुल गांधी के संतान हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।

    Hero Image
    राहुल गांधी की एक फेक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इसमें नजर आ रही महिला और बच्चे राहुल गांधी की कथित पत्नी और संतान हैं। विश्वास न्यूज के व्हाट्सएप  टिपलाइन नंबर पर कई यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को फेक पाया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वायरल तस्वीर का सच? 

    बता दें कि वायरल तस्वीर कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से संबंधित है, जिसमें उन्होंने तीन बच्चों से मध्य प्रदेश के उज्जैन में यह वादा किया था कि वे उन्हें हेलिकॉप्टर में घुमाएंगे और इस वादे को उन्होंने राजस्थान के बूंदी में पूरा किया।

    जिन  तीन स्कूली बच्चों ने राहुल गांधी के साथ हेलिकॉप्टर में उड़ने की इच्छा जताई थी, उन्हें उज्जैन से बूंदी बुलाया गया और फिर उन्हें राहुल गांधी (Rahul Gandhi Family) के साथ हेलिकॉप्टर में उड़ने का मौका मिला।

    विश्वास न्यूज के टिपलाइन पर भी कई यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है, “पत्नी जोनिता विंची बेटा नोहाक विंची 19 वर्ष, बेटी मीनिक विंची 15 वर्ष, “बाप भारत में 56 वर्ष का कुंवारा युवा बनकर घूम रहा है।”

    सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।

    पड़ताल

    वायरल तस्वीर के साथ किए  गए दावे की सच्चाई का पता लगाने के लिए यह जरूरी था कि हम इस तस्वीर के ओरिजिनल सोर्स को ढूंढे। ऐसा करने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली और सर्च में हमें यह तस्वीर कई पुरानी न्यूज रिपोर्ट्स में लगी मिली।

    एबीपीलाइव.कॉम की नौ दिसंबर 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एमपी की तीन स्टूडेंट्स से किया वादा 10 दिन में ही पूरा कर दिया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा में इन दिनों राजस्थान में हैं। गुरुवार को यात्रा की बूंदी जिले में एंट्री हुई। कोटा में यात्रा पूरी होने के बाद राहुल गांधी सीधे बूंदी के गुडली में बनाए गए हेलीपैड पहुंचे। वहां एमपी के उज्जैन (Ujjain) की तीन स्टूडेंट उनके इंतजार में बैठी थीं। वे राहुल गांधी के साथ हेलिकॉप्टर की राइड करने आईं थीं।”

    रिपोर्ट में इस घटना के संदर्भ का भी जिक्र है, जिसके मुताबिक, “दरअसल, 29 नवंबर को उज्जैन में यात्रा के दौरान राहुल गांधी 11वीं की स्टूडेंट्स शीतल, अंतिमा और 10वीं में पढ़ने वाली गिरिजा से मिले थे। इनसे राहुल ने उनके ड्रीम करियर को लेकर बात की। राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि स्कूल के बाद पढ़ाई के अलावा उनके और क्या-क्या ड्रीम हैं? बातों ही बातों में इन छात्राओं ने राहुल से उनके साथ हवाई यात्रा करने की भी इच्छा जताई थी। उस समय राहुल ने तीनों से वादा किया था कि आपको जल्द हवाई यात्रा कराऊंगा।”

    यह भी पढ़ें: मोदी जी! जातिगत गणना जल्द कराओ, नहीं तो आप अगले पीएम को ऐसा करते देखेंगे; राहुल ने फिर उठाई मांग