Fact Check Story : पंजाबी कलाकार योगराज सिंह का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने इनविड टूल का इस्तेमाल करते हुए वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें यही वीडियो जुनैद नाम के यूटयूब चैनेल पर अपलोड मिला ।

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बल्लेबाजी वाली एक फर्जी इमेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पिच पर मौजूद शख्स ने प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही नीले रंग की जैकेट, सफेद कुर्ता और पायजामा पहन रखा है। कोई भी इसे सच मान सकता है क्येांकि पीछे से ली गई इस तस्वीर में हू-ब-हू प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही शख्स दिख रहे हैं। बता दें कि इस वायरल इमेज की तहकीकात में खुलासा हुआ कि तस्वीर में क्रिकेटर युवराज सिंग के पिता योगीराज सिंह हैं और वे हाथ में बैट लेकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर छः सेकेंड का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है वीडियो में क्रिकेट खेलते दिख रहे शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वायरल वीडियो में नज़र आ रहे शख्स पीएम मोदी नहीं बल्कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह हैं।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने इनविड टूल का इस्तेमाल करते हुए वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें यही वीडियो जुनैद नाम के यूटयूब चैनेल पर अपलोड मिला । 18 अप्रैल 2022 को अपलोड इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने बताया कि वीडियो में नज़र आ रहे शख्स पीएम मोदी नहीं, बल्कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने योगराज सिंह के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मौजूद नंबर के माध्यम से योगराज सिंह के ऑफिस में संपर्क किया। एक अधिकारी ने बताया की वायरल वीडियो में पीएम मोदी नहीं बल्कि योगराज सिंह क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने बताया की उनके वीडियो को लोग गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।