Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: जानिए, एयर इंडिया वरिष्‍ठ नागरिकों को बेसिक किराए में कितनी छूट दे रही है

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 04:15 PM (IST)

    टाटा की स्‍वामित्‍व वाली एयर इंडिया (Air India) वरिष्‍ठ नागरिकों को मूल किराये में 25 फीसदी की छूट देती है। यह लाभ इकोनॉमी केबिन के चुनिंदा बुकिंग क्‍लासेज के लिए है। सोशल मीडिया पर वायरल दावा भ्रामक है।

    Hero Image
    जानिए, एयर इंडिया वरिष्‍ठ नागरिकों को बेसिक किराए में कितनी छूट दे रही है

    नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के किराये को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है। स्‍क्रीनशॉट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया की तरफ से वरिष्‍ठ नागरिकों को डोमेस्टिक फ्लाइट के टिकट में 50 फीसदी की छूट दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग विंग 'विश्‍वास न्‍यूज' ने पड़ताल में पाया कि एयर इंडिया भारत में रहने वाले सीनियर सिटिजंस को बेसिक किराये में 25 प्रतिशत की छूट देता है। यह लाभ इकोनॉमी केबिन के चुनिंदा बुकिंग क्‍लासेज के लिए है। सोशल मीडिया पर वायरल दावा भ्रामक है।

    'विश्‍वास न्‍यूज' ने वायरल मैसेज की पड़ताल के लिए गूगल पर सर्च किया। इकोनॉमिक टाइम्‍स में 29 सितंबर 2022 को इस बारे में खबर छपी है। इसमें लिखा है कि एयर इंडिया ने इकोनॉमी क्लास में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को मूल किराए पर दी जाने वाली छूट को आधा कर दिया है। यह छूट 29 सितंबर से प्रभावी है। 29 सितंबर 2022 को या उसके बाद जारी किए गए वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के टिकटों के लिए मूल किराए पर 25 फीसदी छूट मिलेगी।

    एयर इंडिया की वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि भारत में रहने वाले कम से कम 60 वर्ष के नाग‍रिकों को मूल किराये में 25 फीसदी की छूट मिलेगी। यह लाभ इकोनॉमी केबिन के चुनिंदा बुकिंग क्‍लासेज के लिए है।

    17 दिसंबर 2020 को टाइम्‍स नाउ में छपी खबर के में लिखा है कि एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल किराये पर 50 फीसदी रियायत की पेशकश के लिए विशेष योजना का एलान किया है। इस योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु के यात्री ही उठा सकेंगे।

    इस बारे में 'विश्‍वास न्‍यूज' ने एयर इंडिया के डिप्‍टी जनरल मैनेजर समीक भट्टाचार्य से बात की। उनका कहना है, "एयर इंडिया में वरिष्‍ठ नागरिकों को 25 फीसदी डिस्‍काउंट मिलता है। सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज फेक है।"

    पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।