Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नीतीश राजपूत हैं

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 06:32 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर राजनीति और उसके अपराधीकरण पर बोलते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि यह शख्स लखनऊ पुलिस के आईपीएस अफसर शैलजाकांत मिश्र हैं। हालांकि दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

    Hero Image
    फर्जी दावे के साथ नीतीश राजपूत का वीडियो हो रहा वायरल

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को राजनीति और उसके अपराधीकरण पर बोलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह शख्स लखनऊ पुलिस के आईपीएस अफसर शैलजाकांत मिश्र हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स कोई आईपीएस अफसर नहीं है। इस शख्स का नाम नीतीश राजपूत है। नीतीश एक उद्यमी के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं।

    यह भी पढ़ें: Fact Check Story : भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर सुनिधि चौहान का 8 महीने पुराना वीडियो वायरल

    वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल किया। इनविड टूल में इस वीडियो को अपलोड करके कई कीफ्रेम निकाले। फिर इन्‍हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। असली वीडियो हमें 26 जुलाई 2020 को नीतीश राजपूत नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। इस वीडियो के कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा गया कि अपराधी चुनाव क्यों जीतते हैं। नीतीश राजपूत।

    जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्‍वास न्‍यूज ने नीतीश राजपूत के सोशल मीडिया हैंडल को स्कैन किया। उनके ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, वे एक उद्यमी हैं। बायो में कहीं भी यह जानकारी नहीं दी गई कि वे कोई आईपीएस अफसर हैं।

    पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।

    यह भी पढ़ें: Fact Check : घने कोहरे के कारण यमुना एक्‍सप्रेसवे पर हुई टक्‍कर का पुराना वीडियो अब वायरल