Fact Check Story : भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर सुनिधि चौहान का 8 महीने पुराना वीडियो वायरल
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुआ। दिल्ली के आईआईटी के एक फेस्ट के वीडियो को कुछ लोग जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम का बताकर वायरल कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर बॉलीवुड की गायिका सुनिधि चौहान का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें उन्हें 'बीड़ी जलाइले जिगर से पिया' गाना गाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो 'भारत जोड़ो यात्रा' के वक्त जयपुर में हुए कंसर्ट के दौरान सुनिधि के कार्यक्रम का है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुआ। दरअसल वीडियो आठ महीने पुराना है। दिल्ली के आईआईटी के एक फेस्ट के वीडियो को कुछ लोग जयपुर में 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम का बताकर वायरल कर रहे हैं।
वीडियो आईआईटी दिल्ली के कार्यक्रम का है
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब पर संबंधित कीवर्ड टाइप करके सर्च किया। ओरिजनल वीडियो लाइव आर्टिस्ट नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। पड़ताल से पता चला कि यह वीडियो आईआईटी दिल्ली के कार्यक्रम का है। 25 अप्रैल 2022 को अपलोड इस वीडियो में बताया गया कि दिल्ली आईआईटी के कल्चर फेस्ट के दौरान का यह वीडियो है। इसमें सुनिधि चौहान ने 'बीड़ी जलाइले' गाना गाया था।
पड़ताल के दौरान पता चला कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर जयपुर में 16 दिसंबर को एक म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन किया गया था। इसमें सुनिधि चौहान बुलाया गया था। कार्यक्रम में राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। लेकिन वायरल वीडियो का इस कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अगले चरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी (कम्युनिकेशन) लोकेश शर्मा से बात की। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो अल्बर्ट हाल में हुए सुनिधि चौहान के कंसर्ट का नहीं है।
पूरी पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ें।
Fact Check : सुनिधि चौहान के 8 महीने पुराने वीडियो को ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से जोड़कर किया गया वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।