Fact Check: पोलैंड के नेता का एक भी मुस्लिम को प्रवेश नहीं देने के बयान वाला वीडियो 2018 का है, यूक्रेन-रूस युद्ध से नहीं है संबंध
वायरल वीडियो में न्यूज एंकर जब एक शख्स से पूछती हैं कि पोलैंड ने कितने शरणार्थियों को शरण दी है तो वह कहता है कि अगर आप मुझसे मुस्लिमों के अवैध इमिग्रेशन के बारे में पूछ रही हैं तो हम एक भी मुस्लिम को पोलैंड में प्रवेश नहीं करने देंगे।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। यूक्रेन और रूस युद्ध की वजह से लाखों लोग यूक्रेन से छोड़ चुके हैं। उसके पड़ोसी देश पोलैंड में हजारों लोगों ने शरण ली है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें न्यूज एंकर जब एक शख्स से पूछती हैं कि पोलैंड ने कितने शरणार्थियों को शरण दी है तो वह कहता है कि अगर आप मुझसे मुस्लिमों के अवैध इमिग्रेशन के बारे में पूछ रही हैं तो हम एक भी मुस्लिम को पोलैंड में प्रवेश नहीं करने देंगे। हमने 20 लाख यूक्रेनियन को देश में घुसने की अनुमति दी है, लेकिन एक भी मुस्लिम को घुसने नहीं देंगे। यह हमने अपनी जनता से वादा किया था। जनता हमारी सरकार से यह उम्मीद करती है। इस वजह से पोलैंड सुरक्षित है। हमारे यहां कोई आतंकी हमला नहीं हुआ। आप मुझे कुछ भी कहिए, लेकिन मैं अपने परिवार और देश की फिक्र करता हूं। वीडियो में इस शख्स की पहचान Dominik Tarczyuski MP, Polish Law and Justice Party के रूप में दी गई है। इस वीडियो हालिया यूक्रेन—रूस यूद्ध से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो 2018 का है। इसका रूस—यूक्रेन युद्ध से कोई संबंध नहीं है।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले InVID टूल की मदद से इसके कीफ्रेम्स निकाले और रिवर्स इमेज से यांडेक्स पर सर्च किया। इसमें हमें altcensored पर यह वीडियो मिला। 11 जुलाई 2018 को इसे अपलोड किया गया है।
इसको और सर्च करने पर हमें Oppressed Media यूट्यूब चैनल पर इस न्यूज का बड़ा वीडियो मिला। 23 जुलाई 2018 को इसे अपलोड किया गया है। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, Poland Law and Justice Party MP Dominik Tarczyński shocks Cathy Newman and German Green Party politician with truth. (पोलैंड लॉ एंड जस्टिस पार्टी के एमपी डोमिनिक ने सच से कैथी न्यूमैन और जर्मन ग्रीन पार्टी की राजनीतिज्ञ को चौंका दिया।)
कीवर्ड से इसको सर्च करने पर हमें thenewamerican पर भी हमें न्यूज में यह वीडियो मिला। इसमें लिखा है कि यूरोप में अब बदलाव देखा जा सकता है। कुछ साल पहले तक इमिग्रेशन के मुद्दे पर कोई सवाल नहीं उठाता था। इसके ताजा उदाहरण पॉलिश अधिकारी हैं।
30 अगस्त 2020 को oneindia में छपी खबर के अनुसार, पोलैंड कैथोलिक-ईसाई बहुल देश है। यहां मुस्लिमों की आबादी 15 हजार से 30 हजार के बीच है, जबकि यहां की कुल आबादी करीब 3.08 करोड़ है। पोलैंड में गैर ईसाई शरणार्थियों को पोलैंड में शरण देने के मुद्दे पर वहां के सांसद डोमिनिक टार्जीस्की ने एक बार कहा था कि वे नहीं चाहते कि पोलैंड पर बौद्ध, मुस्लिम या कोई और कब्जा कर ले।
इसकी और पुष्टि के लिए हमने Channel 4 News को मेल किया है। इसका जवाब मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
इस पूरी खबर को विस्तार से विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।