Fact Check: तबाह इलाके में अजान देने का यह मंजर मोरक्को में आये भूकंप के बाद का नहीं, पुराना है वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को खंडहरनुमा इमारत पर खड़े होकर अजान देते हुए सुना जा सकता है। आसपास का का मंजर विनाशकारी नजर आ रहा है। वीडियो को लेकर दावा जा रहा है कि यह मोरक्को में आए भूकंप के बाद का है। हालांकि दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मोरक्को में आए भयानक भूकंप के परिणामस्वरूप 2800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर विभिन्न प्लेटफार्म्स पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति को खंडहरनुमा इमारत पर खड़े होकर अजान देते हुए सुना जा सकता है। आसपास का का मंजर विनाशकारी नजर आ रहा है।
मोरक्को के वीडियो को फर्जी दावे के साथ किया जा रहा शेयर
वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह मोरक्को का वीडियो है, जहां इमाम ने भूकंप के बाद अजान दी है। हालांकि, विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि इस वीडियो का हाल ही में मोरक्को में आए भूकंप से कोई लेना-देना नहीं है। इंटरनेट पर यह वीडियो इराक और सीरिया के हवाले से 2017 से मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Fact Check : ‘रघुपति राघव राजाराम’ भजन से ‘अल्लाह’ शब्द नहीं हटाया गया, वायरल वीडियो एडिटेड है
अपनी पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। सर्च में हमें ‘शोबिज पाकिस्तान’ नाम के फेसबुक पेज पर 1 मार्च 2018 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो सीरिया में हाल ही हुई एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, ये पुराना वीडियो है।
पूरी पड़ताल को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।