Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story : सूरत एयरपोर्ट पर मौजूद एकनाथ शिंदे का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 02:07 PM (IST)

    Fact Check Story मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे के नशे में होने का दावा करने वाली वायरल पोस्ट फर्जी है। किसी ने महज कुछ सेकेंड का वीडियो काट कर झूठे दावों के साथ वायरल कर दिया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक वीडियो हो रहा है वायरल

    नई दिल्‍ली। महाराष्‍ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर इसे वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में वे नशे में थे। वायरल वीडियो में एकनाथ शिंदे को पत्रकारों से घिरे देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो सूरत एयरपोर्ट का है, जहां से वे गुवाहाटी जा रहे थे। पत्रकारों की भीड़ के कारण एयरपोर्ट पर अराजकता की स्थिति बन गई थी।

    विश्वास न्यूज ने वीडियो को ध्यान से देखकर अपनी जांच शुरू की। वीडियो धुंधला दिखाई दिया। इसमें एक लोगो भी था, जिस पर लिखा था, 'MH 04'। इसलिए हमने उस पेज की जांच की। विश्वास न्यूज को पेज मिला, लेकिन पेज पर वायरल वीडियो नहीं मिला। इसके बाद एकनाथ शिंदे के फेसबुक पेज और उसके 'मेंशन' सेक्शन को चेक किया, जहां एक यूजर ने वायरल हो रही घटना का पूरा वीडियो पोस्ट किया था। यहां वीडियो भी ब्लर था, लेकिन वीडियो में कहीं भी एकनाथ शिंदे नशे में नहीं दिखे।

    पेज पर संपादक संदीप लबडे के वीडियो में एक मोबाइल नंबर भी देख सकते हैं। विश्वास न्यूज ने उन्हें फोन किया। संदीप लबडे ने हमें बताया, "हमने क्लिप साझा की थी। हालांकि, एकनाथ शिंदे के नशे में होने का दावा पूरी तरह से निराधार है। यह वीडियो उस वक्‍त का है, जब एयरपोर्ट पर पत्रकारों की भीड़ लग गई थी। हर कोई उनसे प्रश्‍न पूछना चाह रहा था। जिसके कारण एयरपोर्ट पर स्थिति थोड़ी बिगड़ गई थी। शिंदे सूरत से गुवाहाटी के लिए जा रहे थे। किसी ने महज कुछ सेकेंड का वीडियो काट कर झूठे दावों के साथ वायरल कर दिया है।"

    उन्होंने मूल वीडियो विश्‍वास न्‍यूज के साथ वॉट्सऐप पर भी साझा किया, जिसमें एकनाथ शिंदे शांत नजर आ रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए हमने एएनआई के प्रमोद शर्मा से संपर्क किया, जिन्होंने सूरत हवाई अड्डे पर शिंदे को कवर किया था। उन्‍होंने हमें बताया कि मीडिया को संबोधित करते समय एकनाथ शिंदे नशे में नहीं थे।

    पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।