Fact Check: जेल में क़ुरान पढ़ते इमरान खान की एडिटेड तस्वीर हो रही है वायरल
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें ये तस्वीर कई न्यूज वेबसाइट पर मिली पर इसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर नहीं है बल्कि पीटीआई के नेता अली मोहम्मद खान की तस्वीर है। सर्च के दौरान हमें पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट ‘thenews.com.pk’ पर 28 जून 2023 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर मिली।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) फिलहाल तोशाखाना केस में जेल में है। तोशाखाना केस में उन्हें 3 साल की सजा दी गई है और चुनाव आयोग ने भी उन पर 5 साल के लिए चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल की जा रही है, जिसमें इमरान खान को जेल में किताब पढ़ते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये इमरान खान की जेल में कुरान पढ़ते हुए की तस्वीर है।
हमने अपनी जांच में पाया कि इमरान खान की वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता अली मोहम्मद खान की है। जिसे एडिटिंग की मदद से तैयार कर अब इमरान खान की बताकर शेयर किया जा रहा है।
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें ये तस्वीर कई न्यूज वेबसाइट पर मिली, पर इसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर नहीं है, बल्कि पीटीआई के नेता अली मोहम्मद खान की तस्वीर है। सर्च के दौरान हमें पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट ‘thenews.com.pk’ पर 28 जून 2023 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर मिली।
खबर में बताया गया, “मरदान की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता अली मोहम्मद खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया, उन्हें लगभग 47 दिनों की अवधि में छठी बार फिर से गिरफ्तार किया गया था।” खबर में तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, “पीटीआई नेता अली मोहम्मद खान हिरासत में किताब पढ़ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।