Fact Check : भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री के नाम से वायरल हुआ फर्जी पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया और कहा कि विराट कोहली उनके आस-पास भी नहीं है। हालांकि दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

विश्वास न्यूज, नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा। दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के नाम से एक कथित बयान वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि रवि शास्त्री ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है और कहा है कि कोहली उनके आसपास भी नहीं है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के नाम से शेयर किया जा रहा बयान फर्जी है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी ऐसी कोई खबर नहीं मिली। सोचने वाली बात यह है कि अगर रवि शास्त्री ने ऐसा कोई बयान दिया होता तो अब तक हर मीडिया संस्थान की सुर्ख़ियों में होता। पर हमें ऐसी कोई खबर कहीं भी प्रकाशित नहीं मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।