Zombie Virus Web Series & Movies: ओटीटी पर फैली है जॉम्बी वायरस की दहशत, बॉलीवुड में भी आ चुके हैं नजर
Zombie Virus Web Series Movies जॉम्बी वायरस को लेकर हॉलीवुड और दुनिया की दूसरी इंडस्ट्रीज में खूब फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं। भारत में इसकी कोशिश गो गोवा गोन और राइज ऑफ जॉम्बी जैसी फिल्मों के साथ की गयी थी।
नई दिल्ली, जेएनएन। जॉम्बी एक ऐसा जॉनर है, जिसे पश्चिम में खूब आजमाया गया है, मगर भारत में इस जॉनर को ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया है। गिनती की फिल्में और सीरीज ही आयी हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म आने से तमाम ऐसी सीरीज और फिल्में दर्शकों तक पहुंच चुकी हैं, जिनमें जॉम्बी से जुड़ी कहानियां दिखायी गयी हैं। इनमें कुछ ऐसी कहानियां हैं, जिनमें किसी खतरनाक वायरस के संक्रमण के बाद लोग जॉम्बी बनते हैं।
जॉम्बी ऐसे प्राणियों को कहते हैं, जो मर चुके हैं और जिनमें आत्मा नहीं है। ना ही सोचने समझने की ताकत है। मगर कोई शक्ति उन्हें चलने-फिरने में मदद कर रही है। जॉम्बी को केंद्र में रखकर हॉरर से लेकर रोमांटिक और कॉमेडी तक फिल्में बनी हैं। ऐसी ही कुछ दिलचस्प वेब सीरीज और फिल्में-
The Waking Dead
यह अंग्रेजी की वेब सीरीज और दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है। इस सीरीज के 11 सीजन आ चुके हैं और 12वें का इंतजार है। यह जॉम्बी के साथ सरवाइवल स्टोरी भी है। एक वायरस से संक्रमित होने के कारण हजारों लोग मरने के बाद जॉम्बी बन जाते हैं, जिनका आहार जिंदा इंसान या पशु-पक्षी होते हैं। नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files- जिस 'Fauda' का नाम लेकर इजरायली डिप्लोमेट ने लगायी नदाव की फटकार, जानें- क्यों है इतनी खास
All Of Us Are Dead
नेटफ्लिक्स पर ही मौजूद ऑल ऑफ अस आर डेड एक स्कूल में सेट जॉम्बी सीरीज है। यह दक्षिण कोरियाई सीरीज है। लैब में एक गलत प्रयोग की वजह से जॉम्बी वायरस बन जाता है और वो स्टूडेंट्स में फैलता जाता है। इस सीरीज में दो तरह के जॉम्बी दिखाये गये हैं- एक वो जिन्हें खुद पर नियंत्रण नहीं होता, दूसरे वो जो संक्रमण के कारण जॉम्बी तो बन गये हैं, मगर इसे नियंत्रित कर सकते हैं।
Resident Evil
रेजीडेंट ईविल शीर्षक से साइ फाइ फिल्मों की सीरीज आयी है। वहीं, इसी नाम से एक सीरीज भी आ चुकी है, जिसकी कहानी इन फिल्मों से ही निकली है। इसमें भी वायरस के आउटब्रेक से लोगों को जॉम्बी बनते हुआ दिखाया गया है। सरवाइव करने के लिए लोग क्या-क्या करते हैं, यह भी दिखाया गया है।
Zombie Detective
जॉम्बी डिटेक्टल साउथ कोरियन सीरीज है। इस सीरीज में एक जॉम्बी और लेखक की कहानी दिखायी गयी है, जो केस हल करने के लिए टीम बना लेते हैं। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर है।
Train To Busan
ट्रेन टू बुसान बेहद चर्चित जॉम्बी कोरियन फिल्म है। 2016 में आयी ट्रेन टु बुसान में एक पिता और बेटी की कहानी दिखायी गयी है, जो बेटी को उसकी मां से मिलवाने सियोल से बुसान जा रहा है, मगर रास्ते में ट्रेन पर जॉम्बी का हमला होता है। आगे की कहानी इसी संघर्ष पर है। फिल्म काफी इमोशनल है और इस विषय पर बनी बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है।
Army Of The Dead
नेटफ्लिक्स पर आयी आर्मी ऑफ द डेड ऐसे समय में सेट की गयी है, जब जॉम्बी ने दुनिया पर कब्जा कर लिया है और अपनी अलग आर्मी तक बना ली है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी ने भी एक किरदार निभाया था।
iZombie
आइजॉम्बी एक ऐसे मेडिकल एग्जामिनर की कहानी है, जो विक्टिम के दिमाग को खाकर केस सॉल्व करता है। कुछ देर के लिए वो विक्टिम की पर्सनैलिटी भी अपना लेता है।
Zombies In Bollywood
देश में इस विषय पर ज्यादा फिल्में या शोज नहीं बने हैं। वेब सीरीज की बात करें तो नेटफ्लिक्स की बेताल में जॉम्बी का कॉन्सेप्ट दिखाया गया है। सैफ अली खान की फिल्म गो गोवा गोन जॉम्बी कॉमेडी है। इसी के आस-पास ल्यूक केनी की राइज ऑफ द जॉम्बी फिल्म आयी थी, जो हॉरर फिल्म थी। ये दोनों फिल्में प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती हैं। पिछले साल जॉम्बी रेड्डी नाम से तेलुगु फिल्म आयी थी, जो जॉम्बी कॉमेडी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।