Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zara Hatke Zara Bachke OTT: रिलीज के 11 महीने बाद ओटीटी पर आएगी विक्की-सारा की फिल्म, इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

    Updated: Sun, 12 May 2024 03:54 PM (IST)

    विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद से ही लोग इस मूवी के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे। अब स्टार्स के फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। जल्द ही यह मूवी ओटीटी पर आने वाली है।

    Hero Image
    जरा हटके जरा बचके (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Zara Hatke Zara Bachke On OTT: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल को पहली बार एक साथ फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। दोनों की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आई थी और उनकी इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को रिलीज हुए जल्द एक साल पूरा होने वाला है। ऐसे में इसके फैंस इस मूवी का ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे। अब रिलीज के लगभग 11 महीने बाद यह मूवी ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। चलिए जानते हैं इस फिल्म को कब और कहां देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: ब्लैक साड़ी में Sara Ali Khan ने गिराईं बिजलियां, मुंबई की सड़कों पर करवाया फोटोशूट

    रोमांटिक कॉमेडी है विक्की-सारा की फिल्म

    लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्‍की कौशल ने कपिल दुबे का किरदार निभाया और सारा ने सौम्या का। दोनों लव मैरिज करते हैं। इसके बाद वह कपिल के घर पर जाती है, जहां उनके रिलेशन अपने सास-ससुर के साथ अच्छे होते हैं, लेकिन घर पर उनके मामा और उनके परिवार के रहने की वजह से दोनों को प्राइवेट स्पेस नहीं मिल पाता। आगे क्या होता है इसके लिए तो आपको मूवी देखनी होगी।

    फिल्म ने दी ओटीटी पर दस्तक

    अब जो दर्शक इस मूवी को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं, वो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यह फिल्म 17 मई को स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि सह-परिवार शादी की थी, अब सह-परिवार तलाक भी होगा, तो आप सब तलाक में जरूर आना।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    बॉक्स ऑफिस पर किया था अच्छा कलेक्शन

    विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'जरा हटके जरा बचके' ने 40 दिनों में 87.77 करोड़ का बिजनेस किया था।

    यह भी पढ़ें: अरहान खान के पॉडकास्ट में खुले Katrina Kaif और Vicky Kaushal की डेटिंग के राज, एक्ट्रेस ने की थी फोटो हटाने की डील