Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरहान खान के पॉडकास्ट में खुले Katrina Kaif और Vicky Kaushal की डेटिंग के राज, एक्ट्रेस ने की थी फोटो हटाने की डील

    Updated: Thu, 02 May 2024 11:37 PM (IST)

    कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने चोरी छुपे कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन इसकी खबर किसी को कानों-कान नहीं होने दी थी। अब इनकी डेटिंग को लेकर एक राज सामने आया है। अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में पैपराजी ने इस कपल की डेटिंग के दिनों को लेकर खुलासा किया है।

    Hero Image
    Katrina Kaif And Vicky Kaushal (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) का बेटा अरहान खान इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। अब तक उनके पॉडकास्ट में कई गेस्ट नजर आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों मलाइका अरोड़ा बेटे के साथ बातचीत करती नजर आई थी। वहीं अब नए एपिसोड में मुंबई के पैपराजी को अपने नए शो में इनवाइट किया था। इस दौरान कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लेकर की डेटिंग लेकर एक बड़ा राज खोला गया। हालांकि, ये कपल अब पती-पत्नी बन चुका है, लेकिन जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो उन्हें एक साथ देखा गया था और उन दिनों कैट ने उन तस्वीरों को हटाने का अनुरोध किया था।

    यह भी पढ़ें- जब Malaika Arora से बेटे अरहान ने पूछा कब कर रही हैं शादी, एक्ट्रेस ने दिया हैरान करने वाला जवाब

    पैपराजी से होती है सेलेब्स की डील 

    इस दौरान पैपराजी ने बताया है कि सेलेब्स उनसे फोटो हटाने के लिए डील करते हैं। उन्होंने बताया कि जब कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने डेटिंग शुरू की थी, तो उन्हें एक साथ कैमरे में कैद कर लिया गया था और कटरीना नहीं चाहती थी कि ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो। ऐसे में उन्होंने तस्वीरों को हटाने के लिए पैप्स के साथ डील की थी, जिसके बदले में एक्ट्रेस ने एक्सक्लूसिव सोलो फोटोज थी।

    अनन्या और आदित्य ने भी की थी डील ? 

    आगे उन्होंने बताया कि अनन्या पांडे ने भी आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी तस्वीरों को हटाने के लिए डील की थी। उन्होंने बताया, 'जब मैं गोवा में था, तो मुझे अपने बॉस का फोन आया कि वहां एक कपल है। आखिरकार वो कपल पहुंचा और मैंने उन्हें देखा। मैंने उन्हें देख लिया। उन्होंने मुझे नहीं देखा। मैंने अपना चेहरा छिपा लिया था। , यह आदित्य था। इससे पहले, हमने अनन्या को भी पकड़ लिया था, लेकिन फिर उसने हमसे फोटो हटाने के लिए कहा।

    यह भी पढ़ें- Malaika Arora को अरहान और अरबाज खान की ये आदत कतई नहीं है पसंद, बताया क्या है बाप-बेटे में कॉमन