Wicked OTT Release: ओटीटी पर आ रही है ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'विकेड', कब और कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
Wicked OTT Release फिल्मी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी ऑस्कर 2025 ने कल अपने विजेताओं का नाम का ऐलान किया। ऑस्कर की रेस में डायरेक्टर जॉन एम चू की फिल्म विकेड में शामिल थी। फिल्म की कहानी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर उतारने की तैयारी कर चुके हैं जिसकी डेट भी सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Wicked OTT Release: ऑस्कर का शोर अब खत्म हो गया है। इस बार कई छोटे बजट की फिल्मों ने ऑस्कर में अपना दम दिखाया था। शो में कई कलाकारों और फिल्मों को अवॉर्ड मिले हैं जिन्हें लेकर लोगों के बीच दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। इसी कड़ी में एक फिल्म में है रिकेड जिसकी ओटीटी रिलीज को लेकर अब जानकारी सामने आ गई है। आइए बताते हैं कि आप इस पिक्चर को ऑनलाइन कहां देख सकते हैं।
किस ओटीटी पर रिलीज होगी विकेड?
हॉलीवुड डायरेक्टर जॉन एम चू की फिल्म विकेड बीते साल नवंबर में रिलीज की गई थी। फिल्म रिलीज के साथ ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई थी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था। अब ओटीटी रिलीज को लेकर खबर आ रही है कि इसे 21 मार्च 2025 को JioHotstar पर स्ट्रीम किया जाएगा। विकेड में फेमस सिंगर Ariana Grande भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Anora OTT: जिस फिल्म ने जीता 4 कैटेगरीज में अवॉर्ड, उसे देखने का बना रहे प्लान? यहां पूरी होगी तलाश
बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे इतने करोड़
फिल्म विकेड की कमाई की बात करें तो इंटरनेशनल लेवल पर इसने $700 मिलियन का आंकड़ा पार किया था। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने $460.6 मिलियन कमाए थे। फिल्म को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि इसे 7 मार्च को जापान में रिलीज किया जाने वाला है।
Photo Credit- X
ऑस्कर अवॉर्ड में अपने लुक से जीता था दिल
पॉपुलर अमेरिकन पॉप सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे अपने टैलेंट से दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखती हैं। एरियाना ग्रांडे अक्सर ही अपने आउटफिट से लोगों के हैरान करती रहती हैं। सिंगर और सॉन्ग राइटर ने ऑस्कर अवॉर्ड में पिंक कलर के गाउन में दिखाई थीं। ये ड्रेस शिआपरेल्ली स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन से था। एरियाना का ये आउटफिट बेहद शानदार था जिसे देखने के बाद हर किसी की नजरें उन पर ही टिकी रही गईं। एरियाना ने खुले बालों की जगह इस बार लोअर बन के साथ अपने हेयरस्टाइल को मैच किया। सोशल मीडिया पर उनका लुक काफी वायरल हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।