Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanaav 2: कौन हैं 'फरीद मीर' का किरदार निभाने वाले Gaurav Arora? अपनी आवाज से बन चुके हैं इंटरनेट सेंसेशन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Thu, 19 Dec 2024 08:33 AM (IST)

    कश्मीर के हालात बयां करती हुई मानव विज की वेब सीरीज ‘तनाव’ ओटीटी पर अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ गई है। शो में बची हुई कहानी को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा शो में फरीद मीर के रोल में नजर आ रहे गौरव अरोड़ा को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। आइए बताते हैं कौन हैं अभिनेता।

    Hero Image
    तनाव 2 में नजर आ रहे गौरव अरोड़ा (Photo Credit-Sony Liv)

    एंटरटेनमेंट  डेस्क, नई दिल्ली। Gaurav Arora Tanaav 2: असुर में केसर भारद्वाज से ऑडियंस के दिलों में बसने वाले गौरव अरोड़ा ओटीटी वेब सीरीज तनाव के दूसरे सीजन में नजर आ रहे हैं। अभिनेता को लोग एक्टिंग के साथ साथ उनकी आवाज के लिए भी पसंद करते हैं। हाल ही में एक्टर ने तनाव में काम करने और शूटिंग से जुड़े अपने अनुभवों पर खुलकर बात की साथ ही बताया कैसे उन्हें फरीद मीर का रोल ऑफर हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदले की आग में जलता गौरव अरोड़ा का किरदार

    गौरव अरोड़ा को आप में से कई लोगों ने फेमस साइकॉजिकल थ्रिलर सीरीज असुर में देखा होगा जहां उन्होंने अपनी आवाज से सबके दिलों में खास जगह बनाई है। तनाव के सीजन 2 में फरीद मीर के रोल पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि शो के दूसरे सीजन में उनके किरदार को एक ऐसे आदमी के रूप में जोड़ा गया था जो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था।

    इस कैरेक्टर को प्ले करने के लिए फरीद मीर को मेंटली तौर पर भी काफी तैयारी करनी पड़ी थी। अंदर और बाहर दोनों से कई तरह के स्ट्रगल से होकर गुजरना पड़ा था क्योंकि उसकी थ्योरी यही है कि वह जो सही मानता है उसके लिए लड़ता है।

     

    Photo Credit- Instagram        

    गौरव अरोड़ा को कैसे ऑफर हुआ ये रोल?

    फरीद के किरदार की सबसे खास बात ये है कि कैसे उन्हें ये रोल अचानक ही मिल गया। मॉडल से अभिनेता गौरव ने बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने काफी मेनिफेस्ट किया था। एक्टर ने ई-टाइम्स के साथ बात करते हुए बताया था कि वो एक बार इजरायली शो फौदा को देख रहे थे और उन्हें शो काफी पसंद आया था।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने कहा, 'जब दूसरा सीजन आया तो मैंने देखा। जब मैं यह शो देख रहा था, तो मैंने कहा, 'वाह, यह किरदार है, फरीद का किरदार?' मैं चाहता हूं कि किसी दिन मुझे यह रोल निभाने का मौका मिले, मेरा मतलब है कि मैंने इसे मेनिफेस्ट कर लिया था।'

    ये भी पढ़ें- Sonakshi Sinha के आगबबूला होते ही बदले Mukesh Khanna के सुर, बोले- 'मैं हैरान हूं इतना वक्त...'

    इजरायली सीरीज फौदा पर

    क्राइम थ्रिलर तनाव इजरायली शो फौदा (Fauda) का हिंदी एडेप्टेशन है। फौदा में जहां इजरायल और फिलिस्तीन (Israel Palestine War) के बीच युद्ध की कहानी दिखाई गई है, वहीं तनाव में कश्मीर में चल रही टेंशन को लोगों के सामने लाने की कोशिश की गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Gaurav Arora (@megauravarora)

    सीजन 2 में अरबाज खान (Arbaaz Khan), मानव विज (Manav Vij), गौरव अरोड़ा (Gaurav Arora), रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, अमित गौर, सोनी राजदान जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

    केसर भारद्वाज के किरदार से बनाई पहचान

    गौरव अरोड़ा को फिलहाल लोग फरीद मीर का रोल प्ले करने के लिए पहचान रहे हो लेकिन साल 2020 में आई असुर में उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबको हैरान कर दिया था। शो में उनका किरदार एक ऐसे आदमी का था जिस पर कई लोगों को शक था कि वह कहानी का विलेन है।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    उनकी आवाज में दिखे वेरिएशन सुन फैंस उनके दीवाने हो गए थे। इसके अलावा एक्टर को साल 2016 में रिलीज हुई राज रीबूट में भी देखा गया था।

    ये भी पढ़ें- Sikander फेम Salman Khan इस एक्ट्रेस को बनाने वाले थे अपनी ऑनस्क्रीन मां, 16 साल छोटी थी खूबसूरत हसीना