‘मैं हैरान हूं इतना वक्त लगा’, Sonakshi Sinha के पलटवार पर आया Mukesh Khanna का माफीनामा
मुकेश खन्ना अक्सर ही अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। हाल ही में टीवी अभिनेता ने शत्रुघ्न सिन्हा टारगेट करते हुए कुछ बातें कहीं थीं। इसी दौरान मुकेश ने सोनाक्षी सिन्हा को रामायण की जानकारी न होने पर भी ट्रोल किया था जिसका एक्ट्रेस ने उन्हें करारा जवाब दिया था। अब सोनाक्षी के बयान पर शक्तिमान फेम अभिनेता का माफीनामा सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mukesh Khanna Respond to Sonakshi Sinha Comment: टीवी के शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना इन दिनों फिर विवादों पर फंसते नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह पर कई बार कमेंट करने के बाद उनकी सुई शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी पर अटक गई है। हाल ही में मुकेश ने सोनाक्षी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद एक्ट्रेस खुलेआम सोशल मीडिया पर उनको लताड़ लगाते हुए जवाब दिया था। अब मामले गंभीर होने के बाद अभिनेता ने अपना बचाव करते हुए एक्ट्रेस से माफी मांगी है।
दरअसल, कुछ वक्त पहले मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा को निशाने पर लेते हुए कुछ बातें कहीं थीं। मुकेश ने सोनाक्षी सिन्हा को भी इस मामले में घसीटते हुए उनको रामायण की जानकारी न होने की वजह दिग्गज अभिनेता यानी उनके पिता को बताया था। इस बयान के एक्ट्रेस के पहुंचते ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था। अब मुकेश ने इस पोस्ट का जवाब बड़ी नर्मी से दिया है।
पलटवार पर मुकेश खन्ना ने क्या कहा?
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'मैं हैरान हूं कि उन्हें (सोनाक्षी सिन्हा) को जवाब देने में इतना वक्त लग गया। उन्होंने कहा कि मुझे ये बात पहले से पता था कि मैं इस तरह से उनका नाम लेकर शायद उन्हें नाराज कर दूंगा, लेकिन मेरा इरादा ऐसा नहीं था। मुकेश ने आगे कहा कि मैंने किसी भी गलत इन्टेंशन से उनका या फिर उनके पिता और मेरे सीनियर शत्रुघन सिन्हा का नाम इस्तेमाल किया था।
'सोनाक्षी का सबसे हाई फाई केस था’
मुकेश ने आगे लिखा कि शत्रुघन और उनके परिवार के साथ मेरा रिश्ता काफी अच्छा है। मैं तो केवल आजकल की Gen-Z जेनरेशन के लिए ये बातें कह रहा था। उन्होंने कहा कि आज की ये जेनरेशन केवल गूगल और मोबाइल फोन्स की गुलाम हो गई है। उनकी जानकारी केवल विकिपीडिया और यूट्यूब तक ही सीमित रह गई है
Photo Credit- Instagram
मुकेश ने आगे कहा कि मेरे सामने सोनाक्षी का सबसे हाई फाई केस था जो एक अच्छा उदाहरण बन सकता है, ताकी मैं लोगों को अपनी बात समझा सकूं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे शास्त्र, संस्कृति और हमारे इतिहास में ऐसा बहुत कुछ है जो हमारी आज की जनरेशन को जानना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Sikander फेम Salman Khan इस एक्ट्रेस को बनाने वाले थे अपनी ऑनस्क्रीन मां, 16 साल छोटी थी खूबसूरत हसीना
कैसे शुरू हुआ था विवाद?
दरअसल, ये विवाद तब का है जब मुकेश ने सोनाक्षी के एक पुराने वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया था। ये वीडियो केबीसी 11 का था जहां एक्ट्रेस हॉट सीट पर एक कंटेस्टेंट की तरह बैठीं हुईं थीं। इस दौरान बिग बी उनसे सवाल किया था कि भगवान हनुमान रामायण में किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे।
इस पर सोनाक्षी ने कहा था कि मुझे C ऑप्शन सीता लग रहा है। फिर उन्होंने भगवान राम का नाम भी लिया था। आखिर में लाइफलाइन लेकर उन्हें इस सवाल का जवाब मिला था। इसी बात को उठाते हुए मुकेश ने उन पर कमेंट किया था जिसके लिए अब उन्हें अपना बचाव करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।