फेमस एक्टर ने काट लिया था Dispatch फेम Manoj Bajpayee की बीवी का हाथ, एक्टर की पत्नी ऐसा हो गया था हाल
मनोज बाजपेयी इस वक्त अपनी हालिया रिलीज Dispatch को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। क्या आप जानते हैं अभिनेता की पत्नी भी फिल्मों में अभिनय का जादू चला चुकी हैं। आज हम आपको उनकी वाइफ Shabana Raza उर्फ नेहा बाजपेयी की फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाने वाले हैं जिस दौरान मशहूर निर्देशक ने उनका हाथ काट लिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के उन कलाकारों में होती है जिन्होंने छोटी जगह से निकलकर बड़ा नाम कमाया है। अपनी दमदार और शानदार एक्टिंग से अभिनेता दर्शकों के दिलों में अपनी अलह जगह बनाई है। आज मनोज का नाम इंडस्ट्री के टॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार है। एक्टर की तरह ही उनकी पत्नी शबाना रजा (Shabana Raza) उर्फ नेहा बाजपेयी (Neha Bajpayee) भी पर्दे पर एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।
करीब की शूटिंग के दौरान हुआ था ऐसा
आज हम आपके सामने साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'करीब' से जुड़ा एक किस्सा सुनाने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था। 'करीब' में बॉबी देओल और नेहा/शबाना रजा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। बॉबी देओल ने एक बार फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने कहा था कि विधु विनोद चोपड़ा ने नेहा को दिल्ली में पहली बार देखा था। वो उस दौरान इस फील्ड में काफी नई थीं।
Photo Credit- IMDb
'करीब' एक्ट्रेस की पहली फीचर फिल्म थी। डायरेक्टर हमेशा उन पर चिल्लाते रहते थे, जिसकी वजह से नेहा काफी परेशान भी हो जाती थीं। एक्टर ने कहा था, 'हां, जहां तक मेरी बात है, 'करीब' मेरी तीसरी फिल्म थी। इस वजह से मैं फिल्म करते वक्त थोड़ा सेटल महसूस करने लगा था। लेकिन नेहा के साथ ऐसा नहीं था। मुझे लगता है शायद मेरे पिता धर्मेंद्र थे जिस वजह से कभी कोई मेरे ऊपर चिल्लाया नहीं।'
ये भी पढ़ें- 'सच्चाई से भाग रहे हैं दूर,' Sharmila Tagore ने नए सेलेब्स की लग्जरी लाइफस्टाइल पर साधा निशाना
घबराहट के कारण हालत हो गई थी खराब
बॉबी ने इंटरव्यी में बताया कि कैसे डायरेक्टर ने एक सीन के शूट के दौरान एक्ट्रेस का हाथ काट लिया था। उनकी नजर में ऐसा करनी की वजह ये थी कि नेहा को याद हो जाए किस सीन में कौन सा हाथ आगे बढ़ाना है। बॉबी ने बताया, 'एक सीन में नेहा को पहाड़ से नीचे आना था और मुझे अपना बायां हाथ उनकी ओर बढ़ाना था। जब बार-बार कोशिश करने के बाद भी वो इसे ठीक नहीं कर पाईं, तो डायरेक्टर ने नेहा को उनका दाहिना हाथ काटने के लिए कहा।
हालांकि पहले टेक में विधु ने उन्हें जाने दिया।' मगर अगले ही सीन में एक्ट्रेस ने वही गलती फिर से दोहराई जिस के बाद डायरेक्टर ने अपना आपा खो दिया और नेहा के दाहिने हाथ पर काट लिया। एनिमल फेम एक्टर ने बताया कि ये देखकर वह काफी हैरान हो गए थे। और वहां खड़ी नेहा तो लगभग शॉक में चली गईं थीं, वो काफी डर गईं थीं।
शबाना को देख मनोज बाजपेयी को हो गया था प्यार
मनोज और शबाना की शादी की बात करें तो दोनों ने कई साल की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला लिया था। इस दौरान मनोज शबाना को अपनी फैमिली से मिलाने लगे थे। जब मनोज की बहन पूनम मां बनीं तो शबाना उनके लिए तोहफा लेकर पहुंची और बाद में वे मनोज की छोटी बहन की शादी के फंक्शन्स में भी शिरकत करने पहुंचीं जिसके बाद उनका रिलेशनशिप ऑफिशियल हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।