Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सच्चाई से भाग रहे हैं दूर,' Sharmila Tagore ने नए सेलेब्स की लग्जरी लाइफस्टाइल पर साधा निशाना

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 17 Dec 2024 01:20 PM (IST)

    Sharmila Tagore on Actors शर्मिला टैगोर हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। शर्मिला एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने नए जमाने के कलाकारों पर तंज कसते हुए बताया कैसे बड़ी फीस लेकर छोटी चीजों के लिए बहस करते हैं।

    Hero Image
    शर्मिला टैगोर ने साधा नए एक्टर्स पर निशाना (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sharmila Tagore: शर्मिला टैगोर 70 और 80 के दशक की वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि उस जमाने में बोल्ड अंदाज से ऑडियंस के दिलों पर राज किया था। साल 1964 में रिलीज हुई फिल्म कश्मीर की कली से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली शर्मिला ने कई बड़ी मूवीज से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वो अक्सर अपने इंटरव्यूज में कई फिल्मों से जुड़े जरुरी मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में अभिनेत्री मीडिया के साथ बातचीत में नए दौर के एक्टर्स पर तंज कसा है और बताया कि वो लोग असल दुनिया से कही दूर चलते चले जा रहे हैं। आइए बताते हैं उन्होंने क्या क्या कहा है।

    युवा एक्टर्स पर को किया टारगेट

    इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि आजकल की फिल्मों में पहले जैसी बात नहीं रही। आजकल के दौर के एक्टर्स की बढ़ती फीस और लैविश लाइफस्टाइल को भी मेंशन किया। दिग्गज अभिनेत्री कहती हैं, 'मुझे चिंता है कि आज एक्टर्स न सिर्फ भारी फीस ले रहे हैं, बल्कि कई तो अपने साथ कुक, मसाज करने वाले और पूरी टीम लेकर चलते हैं।

    वो आगे कहती हैं, ‘मैं एक एड फिल्म कर रही थी, और मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि आजकल एक्टर्स अपनी वैनिटी वैन के साइज को लेकर भी कॉम्पिटीशन करते हैं। हमारे समय में वैनिटी वैन सिर्फ कपड़े बदलने के लिए और प्राइवेसी के लिए हुआ करते थे। आजकल की वैनिटी में मीटिंग रूम, रेस्ट करने के लिए अलग रूम और न जाने क्या-क्या होते हैं।'

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: न झुकेगा, न रुकेगा, 'पुष्पा राज' बस करेगा रूल, नेट कलेक्शन जान खुला रह जाएगा मुंह

    एक्टिंग से होते जा रहे दूर

    शर्मिला टैगोर का मानना है कि सारी चीजें उन्हें जरुरी चीजों से दूर कर रही हैं जो असल में मायने रखती हैं- एक्टिंग। वो कहती हैं, 'मैं मानती हूं कि पैसे कमाना बहुत जरूरी है, लेकिन इन सब चीजों के चक्कर में आप उससे दूर हो जाते हो जो मायने रखती है। आप समझ नहीं पाते कि दर्शकों के लिए क्या काम करेगा और क्या नहीं।'

    शर्मिला टैगोर का फिल्मी करियर

    शर्मिला टैगोर अपने दौर में अराधना, कश्मीर की कली, अमर प्रेम जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था। आज भी उनकी अदाकारी देखने के लिए लोग बेकरार रहते हैं। उनकी एक झलक के लिए दर्शक घंटो लाइन में लगे रहते थे।

    अपने शानदार अभिनय करियर के अलावा, वह एक स्टाइल आइकन के तौर पर नई जनरेशन के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं। शर्मिला ने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। आखिरी बार एक्ट्रेस को मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म गुलमोहर में देखा गया था। 

    ये भी पढ़ें- जिनके साथ काम करने को हर कोई बेकरार, उस सुपरस्टार संग फिल्म करने से इन हसीनाओं ने किया था इनकार