Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी छोड़ दिल्ली में लगाई वड़ा पाव की रेहड़ी, जानें- Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित की खास बातें

    बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज होने वाला है। इस बार पिछले कुछ सीजन से बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा। इस सीजन के लिए कई कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है। मेकर्स एक-एक कर शो में आने वाले हर कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठाने के लिए तैयार हैं। इस बीच शो के पहले कंटेस्टेंट की झलक सामने आ चुकी है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 19 Jun 2024 10:37 AM (IST)
    Hero Image
    'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित. फोटो क्रेडिट- जागरण डॉय कॉम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss OTT 3 First Contestant: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के तीसरे सीजन के साथ कुछ ही दिनों में हाजिर होने वाला है। इस बार के सीजन में काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा। होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट्स तक, इस बार बिग बॉस शो में कई ऐसे चेहरे देखने को मिलेंगे, जिनके बारे में अब तक लोगों ने सिर्फ न्यूज में सुना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस ओटीटी 3' के पहले कंटेस्टेंट की झलक आई सामने

    'बिग बॉस ओटीटी 3' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बार के सीजन को सलमान खान (Salman Khan) नहीं अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट करेंगे। मंगलवार को मुंबई में शो की लॉन्चिंग रखी गई, जिसके बाद मेकर्स ने पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट की झलक दिखाई। उन्होंने कंटेस्टेंट का नाम तो नहीं बताया, लेकिन शेयर की गई इमेज से ये साफ है कि किसकी बात हो रही है। 

    'बिग बॉस ओटीटी 3' में इस बार कौन से चेहरे देखने को मिलेंगे, इसे लेकर अटकलें जारी हैं। मेकर्स ने पहले कंटेस्टेंट की झलक दिखा दी है। एक-एक कर बाकी के भी नाम सामने आएंगे। बहरहाल, जिनका नाम बिग बॉस के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आया है, वह और कोई नहीं, बल्कि दिल्ली की मशहूर 'वड़ा पाव गर्ल' (Vada Pao Girl) यानी चंद्रिका गेरा दीक्षित (Chandrika Gera Dixit) हैं। 

    जियो सिनेमा के पेज पर चंद्रिका की वड़ा पाव बेचते हुए तस्वीर शेयर की गई है। इसी के साथ इनका एक प्रोमो भी सामने आया है। चंद्रिका गेरा दीक्षित का नाम सुनते ही यूजर्स ने मिक्स रिएक्शन दिए हैं। इस बीच जानेंगे कि 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित की प्रोफाइल इस निक नेम के अलावा भी और क्या है और ये कैसे फेमस हुईं।

    कौन हैं चंद्रिका गेरा दीक्षित?

    चंद्रिका गेरा दीक्षित अब सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं। ये कमाल हुआ उनके एक वीडियो से, जिसके वायरल होने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने दिल्ली के सैनिक विहार इलाके में फूड कोर्ट का बिजनेस शुरू किया है। इसके पहले चंद्रिका हल्दीराम कंपनी में काम करती थीं। उनके पति यश गेरा रैपिडो कंपनी में काम करते थे। 

    नौकरी छोड़ लगाया वड़ा पाव का ठेला

    अपने पति की नौकरी की अनियमित टाइमिंग और कम सैलरी के चलते चंद्रिका ने हल्दीराम कंपनी में नौकरी छोड़ दी। इसकी एक वजह ये भी रही कि चंद्रिका के बेटे को डेंगू बुखार हो गया था, जिस कारण उन्होंनें नौकरी छोड़ने का फैसला किया ताकी बेटे का ख्याल रख सकें। इस मुश्किल समय में उन्हें बेटे को भी देखना था और घर भी चलाना था। ऐसे में चंद्रिका ने खाना बनाने के अपने जुनून को बिजनेस में बदला और आउटर दिल्ली इलाके के मंगोलपुरी में कुछ महीनों तक वड़ा पाव की रेहड़ी लगा दी। 

    इस वीडियो के बाद बनीं 'वड़ा पाव गर्ल'

    चंद्रिका का साधारण सा दिखने वाला ठेला लोगों के बीच तब पॉपुलर हुआ, जब एक फूड व्लॉगर ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में चंद्रिका के टेस्टी वड़ा पाव बनाने की कला को दिखाया गया, जिसने खाने के शौकीन लोगों का ध्यान खींचा। उनका वीडियो एकाएक वायरल हुआ, जिसके बाद उनके ठेले पर लोगों की भीड़ बढ़ गई।

    पॉपुलैरिटी के साथ ही चंद्रिका के सामने चुनौतियों ने भी दस्तक दी। उनका दिल्ली नगर निगम अधिकारी (MCD) के साथ झगड़े का वीडियो सामने आया। चंद्रिका ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि 35 हजार की फीस का भुगतान करने के बावजूद और भी पैसे मांगे जा रहे हैं। ये वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों का ध्यान स्ट्रीट वेंडर्स की परेशानी पर भी गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Chandrika Gera (@chandrika.dixit)

    'डॉली चायवाला' के साथ किया कोलैब

    चंद्रिका की लाइफ में मुसीबत यहीं खत्म नहीं हुई। उन्हें कॉम्पटीशन देने के लिए अन्य लोगों ने भी वड़ा पाव का बिजनेस शुरू किया। इतनी मुश्किलों के बाद भी चंद्रिका ने हार नहीं मानी। चुनौतियों और बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच उन्होंने 'डॉली चायवाला' के साथ कोलैब किया। इसके अलावा 'बिग बॉस' शो के सनी आर्या और पुनीत सुपरस्टार के साथ भी कोलैब किया। इन हस्तियों ने चंद्रिका को वेंडर्स के लिए रोल मॉडल बताकर उनकी तारीफ की।

    'वड़ा पाव' से लग्जरी कार तक का सफर

    चंद्रिका ने अपनी पॉपुलैरिटी का अच्छे से फायदा उठाया। उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से चमचमाती फोर्ड मस्टैंग कार खरीदी, जिसकी कीमत 70 लाख से ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें: मुंबई में Bigg Boss OTT Season 3 की ग्रैंड लॉन्चिंग, अनिल कपूर की शानदार एंट्री, फैंस को खली Salman Khan की कमी