मुंबई में Bigg Boss OTT Season 3 की ग्रैंड लॉन्चिंग, अनिल कपूर की शानदार एंट्री, फैंस को खली Salman Khan की कमी
बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन जल्द आने वाला है। मेकर्स ने इस शो के लिए अपनी कमर कस ली है। मंगलवार को मुंबई में शो का ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेट की कुछ फोटोज सामने आई है । इस शो में सोनम खान सना मकबूल और सना सुल्तान जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल भर के इंतजार के बाद 'बिग बॉस ओटीटी' का तीसरा सीजन तीन दिन बार ऑन एयर होने जा रहा है। ऐसे में फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। बीते दिनों शो के कुछ प्रोमो वीडियो सामने आए थे। वहीं मंगलवार को कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में शो के सेट की एक झलक देखने को मिल रही है।
बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड लॉन्च इवेंट
'द खबरी' पेज ने मंगलवार शाम अपने इंस्टाग्राम पर 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के ग्रैंड लॉन्च इवेंट की कुछ फोटोज साझा की है, जिसमें शो का स्टेज और कुछ लोग नजर आ रहे हैं।
यह भी पढे़ं- Bigg Boss OTT 3 Start Date: लो आ गई तारीख! इस दिन उठेगा बिग बॉस ओटीटी 3 का पर्दा, अनिल कपूर का दिखा झकास अंदाज
इसके अलावा दूसरी तस्वीर में शो का पोस्टर नजर आ रहा है, जिस पर शो के होस्ट अनिल कपूर की भी फोटोज लगी हुई है। इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है- 'बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड लॉन्च इवेंट जल्द ही शुरू होगा।
इस दिन ऑन एयर होगा शो
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जियो सिनेमा पर 21 जून से स्ट्रीम होने जा रहा है। इस बार शो के होस्ट सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर है। बीते दिनों अभिनेता ने शो को लेकर कहा था कि, “बिग बॉस ओटीटी और मैं एक ड्रीम टीम हैं। हम दोनों दिल से जवान हैं। लोग अक्सर कहते हैं मजाक में कि मैं रिवर्स एजिंग हूं, लेकिन बिग बॉस में ये खूबी है। ऐसा महसूस होता है जैसे स्कूल वापस जाना, कुछ नया और रोमांचक प्रयास करना। मैं बिग बॉस में उसी ऊर्जा को 10 गुना अधिक लाने जा रहा हूं।
ये कंटेस्टेंट्स आएंगे नजर
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कई जाने पहचाने नाम शामिल है। आए डाले इन पर एक नजर
सोनम खान
सना मकबूल
सना सुल्तान
चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल)
चेस्टा भगत और निखिल मेहता (टेम्पटेशन आइलैंड)
विशाल पांडे (प्रभावक)पौलमी दास
सिंगर मीका सिंह
साई केतन राव
यह भी पढे़ं- Bigg Boss OTT 3 में भी होंगे मुनव्वर फारुकी? शो की लॉन्चिंग से पहले सेट से वायरल हुई उनकी फोटो, फैंस एक्साइटेड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।