Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी की इस ट्रेंडिंग दुनिया में क्या आपको याद है भारत की पहली वेब सीरीज? जानें नाम और स्टारकास्ट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 31 Mar 2025 07:00 AM (IST)

    नेटफ्लिक्स अमेजन प्राइम जी5 हॉटस्टार सोनी लिव...और ऐसा ना जाने कितने ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जहां आज दुनियाभर का कंटेंट अवेलेबल है। जब ये प्लेटफॉर्म आए तो साथ लेकर आए एंटरटेनमेंट का एक नया फॉर्मैट। मगर इस भीड़ में आपने ये भुला दिया कि भारत की पहली वेब सीरीज इन प्लेटफॉर्म पर नहीं कहीं और ही रिलीज हुई थी। आइए आपको बताएं भारत के पहले वेब शो के बारे में...

    Hero Image
    ये थी भारत की पहली वेब सीरीज (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। India First Web Series: इस वक्त हर किसी की जबान में ओटीटी की वेब सीरीज का नाम रहता है। हर कोई बस वेब शोज के बारे में बात करता है। आए दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्जनों शोज रिलीज होते हैं जो देश से लेकर विदेश में ट्रेंड करते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि भारत की पहली वेब सीरीज कौन-सी होगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन लोगों ने उसमें काम किया होगा और किस प्लेटफॉर्म पर वो शो स्ट्रीम हुआ होगा? अगर आप इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको भारती की पहली वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं।

    कहां स्ट्रीम हुई थी पहली वेब सीरीज?

    'पंचायत' और 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज की चर्चा आज हर तरफ होती है। ऐसे शोज के देश ही नहीं विदेश में भी खास पहचान मिली है। ये वो शोज थे जिन्होंने इंडिया की पहली वेब सीरीज के तौर पर लोगों के बीच खूब धमाल मचाया था। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत का पहला शो किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुआ था।

    Photo Credit- Instagram

    ये शो यूट्यूब पर आया था जिसका नाम था टीवीएफ यानी द वायरल फीवर की 'परमानेंट रूममेट्स'। इस सीरीज में सुमित व्यास और निधि सिंह समेत कई स्टार नजर आए और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया। यही वजह है कि यह सीरीज काफी पॉपुलर भी हुई।

    ये भी पढ़ें- 1 घंटा 58 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, हर सीन को देख खुली रह जाएंगी आंखें, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है मौजूद

    एक नहीं तीन सीजन लंबा चला था शो

    इंडिया की पहली वेब सीरीज 'परमानेंट रूममेट्स' साल 2014 में रिलीज हुई थी। पहला सीजन हिट होने के बाद इसका दूसरा सीजन साल 2016 में आया और उसे भी लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद तीसरे सीजन के लिए फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा। यह सीजन 7 साल बाद 2023 में स्ट्रीम हुआ था। सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। आज भी लोग यूट्यूब पर सीरीज को बड़ी पसंद से देखते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    क्या थी परमानेंट रूममेट्स की कहानी?

    बता दें कि 'परमानेंट रूममेट्स' में एक कपल की लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को दिखाया गया है। कुछ समय बाद सुमित व्यास जो मुकेश का किरदार निभा रहे हैं, वह अपनी गर्लफ्रेंड निधि यानी तान्या से मिलने इंडिया आता है और यही लिव इन में रहने लग जाता है। इसके बाद इनके बीच अलग-अलग चैलेंज आते हैं और इन सीरीज में इन्हीं चैलेंज को दिखाया गया है।

    ये भी पढ़ें- इस हसीना के प्यार में दीवाने हो गए थे रुस्तम-ए-हिंद Dara Singh, मोहब्बत खोने का बॉलीवुड को दिया था दोष