Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डर का दूसरा रूप है ये हॉरर सीरीज, 30 एपिसोड में खौफ का तांडव देख जाएंगे कांप, रेटिंग में सबसे आगे!

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 12 May 2025 07:21 AM (IST)

    IMDb पर 7.8 रेटिंग वाली यह हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर दहशत बिखेर रही है। इसके डरावने सीन और बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों की नींद उड़ा देते हैं। कहानी इतनी जबरदस्त है कि यह दिमाग से नहीं निकलती। क्या है यह सीरीज और क्यों है इतनी खतरनाक? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    30 एपिसोड की हॉरर सनसनी (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Horror Thriller Series: हॉरर थ्रिलर सीरीज का रोमांच: हॉरर और सस्पेंस से भरी सीरीज हर किसी को अपनी ओर खींचती हैं। आज हम ऐसी ही एक सीरीज की बात करेंगे, जो डर, रहस्य, और थ्रिल का बेजोड़ मिश्रण है। शुरुआत में यह आपको धीमी लग सकती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह इतना जबरदस्त मोड़ लेती है कि स्क्रीन से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप कुछ डरावना और नया देखना चाहते हैं, तो यह सीरीज आपके रोंगटे खड़े कर देगी। हर एपिसोड में खौफनाक ट्विस्ट और रहस्य का ताना-बाना ऐसा है कि आप अंत तक बंधे रहेंगे। यह सीरीज न केवल डराती है, बल्कि आपके दिमाग को भी झकझोर देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डर और रहस्य का तूफान

    IMDb पर 7.8 की शानदार रेटिंग के साथ, इस सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। हर एपिसोड में क्लाइमेक्स जैसा रोमांच और रीढ़ में सिहरन पैदा करने वाले सीन इसे खास बनाते हैं। यह सीरीज है फ्रॉम, जिसे जॉन ग्रिफिन ने बनाया है। अमेरिकी साइंस-फिक्शन हॉरर जॉनर की इस सीरीज के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं, और हर सीजन की कहानी दमदार है।

    बैकग्राउंड म्यूजिक, किरदारों की गहराई, और डरावना माहौल इसे सबसे डरावनी सीरीज की लिस्ट में शामिल करता है। सस्पेंस और हॉरर के शौकीनों के लिए यह परफेक्ट है, क्योंकि इसके ट्विस्ट आपको हैरान कर देंगे।

    फ्रॉम की रहस्यमयी कहानी

    फ्रॉम की कहानी एक ऐसे शहर के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां लोग फंस जाते हैं और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिलता। 2022 में रिलीज हुई इस सीरीज में दिखाया गया है कि रात होते ही लोग खुद को घरों में बंद कर लेते हैं, क्योंकि बाहर निकलना मौत को दावत देना है।

    जिम और उसका परिवार जब इस रहस्यमयी शहर में फंसता है, तो उनके लिए जिंदा रहना एक जंग बन जाता है। सीरीज में बॉयड स्टीवंस का किरदार निभाने वाले हैरोल्ड पेरीन्यू ने शानदार अभिनय किया है। उनकी एक्टिंग हर सीन में ऐसा जादू बिखेरती है, जैसे वे वाकई उस खौफनाक दुनिया का हिस्सा हों।

    सीरीज में हैरोल्ड पेरीन्यू के अलावा कैटालिना सैंडिनो मोरेनो, एयोन टैलबोट, और डेविड अल्पे जैसे कलाकारों ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इसका डरावना माहौल और सस्पेंस भरा प्लॉट इसे बिंज-वॉचिंग के लिए आदर्श बनाता है। फ्रॉम ने साबित किया कि साइंस-फिक्शन और हॉरर का मेल कितना खतरनाक हो सकता है। अगर आप रात में अकेले देखने की हिम्मत रखते हैं, तो यह सीरीज आपके लिए है।

    ये भी पढ़ें- मां-बेटे की जोड़ी का खूनी खेल, गार्डन के नीचे लाशों का ढेर, खौफनाक OTT सीरीज को बिलकुल भी न करें मिस