Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zee5 Top Movies: जी5 पर धड़ल्ले से देखी जा रही हैं ये 5 फिल्में, 2024 के आखिरी हफ्ते को बना देंगी मजेदार

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 22 Dec 2024 05:02 PM (IST)

    Zee5 Most Trending Movies साल 2024 खत्म होने में मुश्किल से कुछ दिन बचे हुए। साल के अंत को हर कोई अपने तरीके से एंटरटेनिंग बनाना चाहते है। मूवी लवर्स के लिए ये हफ्ता और भी खास बनाने के लिए हम लाए हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की पांच ट्रेंडिंग फिल्में जिन्हें आप इस साल के आखिरी दिनों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर ट्रेंड कर रही ये 5 फिल्में (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Zee5 Most Trending Movies: मौजूदा समय में दर्शकों मनोरंजन के लिए सबसे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ जाना पसंद करते हैं। ओटीटी पर हॉरर, कॉमेडी, रोमांस से लेकर थ्रिलर फिल्मों का ऑप्शन होता है। इस साल ओटीटी पर दर्जनों मूवीज और सीरीज रिलीज की गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हर कोई घर बैठे फिल्मों में का मजा लेना चाहता है। वीकेंड पर लोग दिसंबर की सर्दी का मजा रजाई में उठाना पसंद करते हैं। इसी मजे को और भी शानदार बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं जी5 की 5 फिल्में जो इस वक्त सुपर ट्रेंड कर रही हैं जिन्हें आप परिवार के साथ देख सकते हैं।

    डिस्पैच

    जी5 पर सबसे नंबर वन की लिस्ट पर धाक जमाए हुए पर मनोज बाजपेयी की डिस्पैच का नाम शामिल है। ये फिल्म ओटीटी पर काफी ट्रेंड कर रही है। फिल्म की कहानी एक क्राइम रिपोर्टर के इर्द-गिर्द घूमती है।

    Photo Credit- X

    मूवी में कई इंटीमेट सीन भी दिखाए गए हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा भी हो रही है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी।

    ब्रदर

    दूसरे नंबर पर है साउथ की एक्शन-ड्रामा से भरपूर फिल्म ब्रदर। फिल्म ने सिनेमाघरों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी धमाल मचा रही है। दो भाईयों के रिश्ते को दिखाती ब्रदर की कहानी को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था। अब आप इसे वीकेंड पर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं।

    वेदा

    जॉन अब्राहम की वेदा भी इसी लिस्ट में मौजूद है। वेदा भी जी5 पर सुपर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में शरवरी ने अपने अभिनय से सभी को हैरान कर दिया था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन भी किया था। आप में से जिन लोगों ने ये फिल्म अब तक नहीं देखी वो इसे  छुट्टी के दिन जी5 पर देख सकते हैं।

    Photo Credit- India Today

    ये भी पढ़ें- परफेक्शन के चक्कर में जब आमिर खान ने दांव पर लगा दी थी जिंदगी, स्टंट में होती जरा सी चूक तो गंवा बैठते जान

    भैया जी

    मनोज बाजपेयी के अभिनय से तो आप लोग वाकिफ ही हैं। एक्टर की भैया जी भी जी5 पर जमकर बवाल काट रही है। ये लोगों की सर्च की जाने वाली फिल्म की लिस्ट में जगह बना चुकी है। फिल्म की कहानी मनोज बाजपेयी के किरदार के  इर्द-गिर्द घूमती है। आप इसे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। हालांकि इसमें कई जगह गालियों का भी इस्तेमाल किया गया है।

    Photo Credit-X

    वेनम

    हॉलीवुड की फेमस वेनम फ्रेंचाइजी का तीसरी फिल्म वेनम: द लास्ट भी सोशल मीडिया पर खूब बवाल काट रही है। इस फिल्म में टॉम हार्डी ने मुख्य भूमिका निभाई है। आप में से जो लोग वेनम के किरदार को पसंद करते हैं वो इसे जी5 पर देख सकते हैं। 

    Photo Credit- Prime Video

    ये भी पढ़ें- Bagheera OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर कब्जा करेगी सुपरहीरो फिल्म, हिंदी में कब और कहां होगी रिलीज?