Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vyooham Trailer: सुशांत रेड्डी और चैतन्य कृष्णा की क्राइम थ्रिलर सीरीज व्यूहम का ट्रेलर रिलीज, गहरा है सस्पेंस

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 07:38 PM (IST)

    Vyooham Trailer पिछले कुछ समय में कुछ बेहतरीन तेलुगु बेव सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। इस लिस्ट को अब व्यूहम ने ज्वाइन किया है जो प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। यह सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है जिसकी कहानी एक पुलिस अफसर और हिट एंड रन केस की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में सुशांत रेड्डी ने लीड रोल निभाया है।

    Hero Image
    व्यूहम का ट्रेलर प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। फोटो- प्राइम वीडियो

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने बुधवार को अपनी तेलुगु वेब सीरीज व्यूहम का ट्रेलर जारी किया है। यह वेब शो पुलिस अधिकारी एसपी अर्जुन रामचंद्र की कहानी पर आधारित है, जो सच्चाई का पता लगाते हुए कई चुनौतियों का सामना करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यूहम एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें तेलुगु अभिनेता साई सुशांत रेड्डी आईपीएस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं।

    यह होगी व्यूहम सीरीज की कहानी

    यह एक सामान्य से दिखने वाले हिट-एंड-रन की कहानी शुरू होता है, जिसमें एक प्रेग्नेंट महिला घायल हो जाती है और उसके बच्चे की मौत हो जाती है। इस केस की कमान अर्जुन को दी जाती है, जो कि एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर है। जैसे ही वह इस मामले की गहराई से जांच करता है, अर्जुन को सीरियल किलर और आतंकवादियों के साथ एक निलंबित पुलिसकर्मी के मिलने पर शक होता है।

    यह भी पढ़ें: Latest OTT Releases This Week: जापान, द फ्रीलांसर, व्यूहम... इस हफ्ते सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन की तगड़ी डोज

    जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह केस और भी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड होता जाता है और अर्जुन के सीनीयर ऑफिसर उसे केस बंद करने का ऑर्डर देते हैं।

    यह है व्यूहम सीरीज की कास्ट

    अन्नपूर्णा स्टूडियोज के बैनर तले सुप्रिया यरलागड्डा द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज को शशिकांत श्रीवैष्णव पीसपति ने डायरेक्ट किया है। इस क्राइम-थ्रिलर शो में चैतन्य कृष्णा, साई सुशांत रेड्डी, पावनी गंगीरेड्डी, रवींद्र विजय और शशांक सिद्दमसेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में शामिल हैं। साई सुशांत रेड्डी ने अपने किरदार को लेकर कहा-

    यह भी पढ़ें: Curry And Cyanide Trailer- सच्ची घटना से प्रेरित Netflix की 'करी और सायनाइड' डॉक्यूमेंट्री, रिलीज हुआ ट्रेलर

    एसीपी अर्जुन रामचंद्र का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण और उत्साहजनक था और मैं हमेशा हर भूमिका में अपनी सीमा से आगे बढ़ने का प्रयास करता हूं। व्यूहम इसका एक उदाहरण है- दमदार अभिनय से भरपूर एक क्राइम थ्रिलर।

    बेहतरीन कलाकारों और क्रिएटिव डायरेक्टर के साथ काम करना एक मजेदार अनुभव था और मैं दुनिया भर के दर्शकों को इस शो की रोमांचक खोज में डूबने के लिए उत्सुक हूं। मुझे भरोसा है कि यह मनोरंजक सीरीज दर्शकों पर अलग प्रभाव छोड़ेगी।

    कब और कहां देख सकते है शो?

    व्यूहम वेब सीरीज को 14 दिसंबर 2023 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। बता दें कि इसी महीने नागा चैतन्य की दूथा वेब सीरीज भी रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा कुमारी श्रीमती, मॉडर्न लव हैदराबाद और हॉस्टल डेज तेलुगु वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं।