Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Web Series On Amazon Prime: 'पाताल लोक' और 'ब्रीद' के बाद आ रही है 'बंदिश बैंडिट्स', जानें- पूरी डिटेल

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jul 2020 09:31 AM (IST)

    Upcoming Web Series On Amazon Prime Video अगर आप नई वेब सीरीज़ की इंतज़ार में हैं तो अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसके बारे में घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं...

    Upcoming Web Series On Amazon Prime: 'पाताल लोक' और 'ब्रीद' के बाद आ रही है 'बंदिश बैंडिट्स', जानें- पूरी डिटेल

     नई दिल्ली, जेएनएन Upcoming Web Series On Amazon Prime Video: अमेज़न प्राइम वीडियो पिछले कुछ समय से लगातार वेब सीरीज़ के बाद वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है। ख़ासकर वह हिंदी बेल्ट के दर्शकों का ख़ूब ध्यान रख रहा है। 'पंचायत', 'पाताल लोक' और 'ब्रीद इनटू दे शैडोज़' जैसे वेब सीरीज़ के बाद अब बारी है  रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'बंदिश बैंडिट्सट' की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने ऑफ़िशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इस वेब सीरीज़ की घोषणा की। उन्होंने इसके साथ एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया। अमेज़न पोस्टर रिलीज़ के साथ बताया कि इस लव स्टोरी को 4 अगस्त को स्ट्रीम किया जाएगा। 

    आपको बता दें कि यह एक 10 एपिसोड की वेब सीरीज़ है, जिसे लव पर स्क्वॉयर फुट जैसी वेब सीरीज़ बनाने वाले आनंद तिवारी ने बनाया है। वहीं, लीड रोल धूसर फेम ऋत्विक भौमिक और डियर माया फेम श्रेया चौधरी नज़र आएगें। वहीं, इनके अलावा दर्शकों को नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा,  राजेश तैलंग जैसे कलाकार की एक्टिंग भी देखनी को मिलेगी। 

    ख़ास बात है कि यह एक म्यूज़िक वेब सीरीज़ है। इस वेब सीरीज़ के साथ दिग्गज म्यूजिकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज़ के सभी ओरिजिनल ट्रैक्स को शंकर-एहसान-लॉय ने ही बनाया है। 'बंदिश बैंडिट्स’ के डायरेक्टर आनंद तिवारी कहते हैं, "बंदिश बैंडिट्स दो व्यक्तियों और संस्कृतियों के मिलन की एक कहानी है जो कई मायनों में अलहदा हैं, लेकिन फिर भी अविश्वसनीय रूप से एक जैसे हैं। प्रत्येक चरित्र अपने साथ एक अनूठी और सम्मोहक कहानी लाता है।'

    इसे भी पढ़िएः  Mirzapur 2 Release Date: जल्द रिलीज़ हो सकती है 'मिर्जापुर 2', शुरू हुई डबिंग

    अब देखना है कि यह दर्शकों को कितना पसंद आती है? क्योंकि इससे पहले हिंदी सिनेमा म्यूज़िकल ड्रामा पर काफी प्रयोग किए गए हैं। ओम प्रकाश मेहरा की मिर्जया इसका उदाहरण है। हालांकि, यह दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफ़ल नहीं हो पाई थी। इसके अलावा भी कई प्रयोग हुए हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner