Mirzapur 2 Release Date: जल्द रिलीज़ हो सकती है 'मिर्जापुर 2', शुरू हुई डबिंग
Mirzapur 2 Release Date अब यह सीजन जल्द आ सकता है। मिर्जापुर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी थी लेकिन उसकी डबिंग का काम बचा था। अब वह काम शुरू हो चुका है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Mirzapur 2 Release Date: इंडस्ट्री में रुके हुए उन कामों को धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है, जिनका पोस्ट प्रोडक्शन काम बचा हुआ था। वर्ष 2018 में रिलीज हुई अमेजन प्राइम की ओरिजनल वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन की काफी चर्चा रही है। अब यह सीजन जल्द आ सकता है। 'मिर्जापुर 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन उसकी डबिंग का काम बचा था। अब वह काम शुरू हो चुका है।
दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल ने डबिंग शुरू कर दी है। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मिर्जापुर के चाहने वालों, जान पर खेलकर, मास्क पहनकर, पहुंच गए हैं मुस्कुराते हुए डबिंग पर। सिर्फ और सिर्फ इसलिए कि ये भौकाल आपके सामने जल्द आ सके।' वहीं, अली फजल ने डबिंग अभी शुरू नहीं की है। डबिंग को मिस करते हुए अली ने बहुत ही मजेदार फोटो साझा की है, जिसमें अली हाथों में चाय की छन्नी लिए हुए कान पर हेडफोन लगाए हुए हैं। उन्होंने शो के बाकी सितारों की डबिंग की फोटो के साथ अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'घर से डबिंग। थोड़ा-सा फियर ऑफ मिसिंग आउट सा लग रहा है, इसलिए मैंने भी इन्हें ज्वाइन कर लिया।' अपनी चाय की छन्नी के लिए अली ने अपनी जुबैदा बुआ को श्रेय भी दिया है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इस पहले साल 2020 की शुरुआत में एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन सभी वेब सीरीज़ का झलख दिखाई गई थी। इसमें मिर्ज़ापुर के दूसरे सीज़न की झलख दिखाई गई थी। वहीं, इस बात की भी चर्चा है कि साल के आखिरी में दर्शकों को अपनी पसंदीदा वेब सीरीज़ का नया सीज़न देखने को मिलेगा।
वहीं, दीपिका चिखलिया ने भी एक प्रोजेक्ट की शूटिंग मास्क लगाए हुए शुरू की है। उन्होंने इसका जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने लिखा कि शूट पर हूं। यह सरप्राइज है। सही वक्त आने पर बताऊंगी। जिन लोगों को मैं जानती पहचानती आई हूं, उन्हें मास्क और पीपीई पहने हुए पहचान पाना मुश्किल है। लेकिन सुरक्षा सबसे जरूरी है। हमारे शूट पर जहां पहले 200 लोग हुआ करते थे, अब केवल 30 ही हैं। मेरा स्टाफ सेट से बाहर बैठता है। यह न्यू नॉर्मल है। एक नई शुरुआत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।