Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Releases: जून के आखिरी हफ्ते होगा महा मनोरंजन, OTT से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये नई सीरीज-मूवीज

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 04:09 PM (IST)

    Upcoming OTT-Theatre Releases: ये वीक जून का आखिरी हफ्ता होने वाला है और इस सप्ताह में आपको थिएटर्स से लेकर ओटीटी (Weekly Releases) तक महा मनोरंजन मिलने की पूरी गारंटी है। क्योंकि जून के इस लास्ट वीक में कई मोस्ट अवेटेड मूवीज और वेब सीरीज को रिलीज किया जाना है, जिसकी लिस्ट इस प्रकार है।

    Hero Image

    इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Weekly Latest Releases: जून का आखिरी सप्ताह कल से शुरू होने वाला है। मनोरंजन के लिहाज से इस महीने का अंतिम हफ्ता बेहद अहम और खास साबित होगा, क्योंकि इस वीक में ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि 23 से लेकर 29 जून तक क्या कुछ नया आने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4)

    अभिनेता जितेंद्र कुमार की क्लट क्लासिक वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 की रिलीज के साथ इस हफ्ते की शुरुआत होने वाली है। 24 जून को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत 4 को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज के चौथे सीजन का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    panchayat4

    ये भी पढ़ें- OTT Thriller Series: भयानक हत्याओं की कहानी खोल देगी दिमाग के पुर्जे, ओटीटी की मस्ट वॉच शो में होती है गिनती

    आयरन हार्ट (Ironheart)

    मार्वल यूनिवर्स की अगली सुपहीरो वेब सीरीज आयरन हार्ट की रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 24 जून से इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया कर दिया जाएगा।

    upcomingottreleases (4)

    मां (Maa)

    अगर आप सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर देखने का शौक रखते हैं तो इस वीक आपके लिए सिनेमाघरों में अभिनेत्री काजोल स्टारर मूवी मां आ रही है। इस मूवी के ट्रेलर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। 27 जून को ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। 

    MAA

    बिभीषण (Bibhishon)

    साइकोलॉजिकल थ्रिलर के तौर पर इस वीक आपको बंगाली सिनेमा की अपकमिंग वेब सीरीज बिभीषण एंटरटेन करने वाली है। 27 जून को इस सीरीज को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

    upcomingreleases (1)

    निकिता रॉय (Nikita Roy)

    अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन रामपाल और परेश रावल स्टारर हॉरर थ्रिलर निकिता रॉय भी जून के आखिरी सप्ताह में फैंस को डराने का काम करती नजर आएगी। ये मूवी 27 जून से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

    upcomingottreleases (3)

    मिस्त्री (Mistary)

    अमेरिकन सीरीज मोंक का हिंदी अडेप्शन आपको राम कपूर स्टारर वेब सीरीज मिस्त्री के जरिए देखने को मिलेगा। डिक्टेटिव अरमान मिस्त्री के किरदार में राम लंबे समय बाद एक्टिंग के फील्ड में वापसी करने जा रहे हैं। 27 जून ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। 

    upcomingottreleases (2)

    स्क्विड गेम्स सीजन 3 (Squid Game Season 3)

    कोरियन ड्रामा वेब सीरीज स्क्विड गेम्स सीजन 3 का फैंस को लंबे वक्त से इंतजार है, जो अब खत्म होने वाला है। 27 जून को इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा। 

    upcomingottreleases (1)

    रेड 2 (Raid 2)

    बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली अजय देवगन और रितेश देशमुख की क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड 2 भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 27 जून को इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

    raid2

    द ब्रूटलिस्ट (The Brutalist)

    हॉलीवुड सुपरस्टार एड्रियन ब्रॉडी की ड्रामा पीरिडयड मूवी द ब्रूटलिस्ट अब ओटीटी पर एंट्री मारने वाली है। सिनेमाघरों में फैंस का दिल जीतने वाली ये इंग्लिश फिल्म 28 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर फ्री में स्ट्रीम की जा सकती है। हालांकि, अभी ये इसी प्लेटफॉर्म पर रेंट फॉर्मेट में मौजूद है। 

    upcomingottreleases

    ये भी पढ़ें- Maaman OTT Release: थिएटर्स में इमोशनल कर देने वाली सूरि की फिल्म अब ओटीटी पर, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम?