Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Thriller Series: भयानक हत्याओं की कहानी खोल देगी दिमाग के पुर्जे, ओटीटी की मस्ट वॉच शो में होती है गिनती

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 03:50 PM (IST)

    कई बार फिल्में और सीरीज काल्पनिक कहानियां दिखाती हैं, लेकिन कुछ शो सच्ची घटनाओं पर आधारित होते हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। आज हम आपको एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी बताएंगे, जिसने उत्तर प्रदेश में खौफ मचा दिया था। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image


    कातिल जिसने UP में मचाया था कत्ले आम


    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स पर कई शानदार शोज स्ट्रीम हो रहे हैं। मगर दर्शकों में थ्रिलर शोज को लेकर ज्याजा एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। तो इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा शो जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये कहानी एक सीरीयल किलर की है जिसने पूरे उत्तर प्रेदश में सनसनी फैला दी थी। लोगों में उसके नाम का डर दिखने लगा था। आखिर क्या है इस सीरीज की कहानी और क्यों हो रही है इतनी चर्चा? आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच्ची घटना पर आधारित खौफनाक कहानी

    'इंडियन प्रीडेटर: डायरी ऑफ ए सीरियल किलर' एक तीन एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जो 7 सितंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह सीरीज 2000 के दशक में उत्तर प्रदेश और बिहार में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड पर आधारित है। कहानी रमेश कुमार उर्फ राजा कोलंदर नाम के एक व्यक्ति की है, जिसे 14 हत्याओं और नरभक्षण (कैनिबलिज्म) का आरोपी बनाया गया था। इस सीरियल किलर ने अपनी डायरी में अपनी क्रूर हरकतों को दर्ज किया था, जिसमें एक पत्रकार की हत्या और 13 अन्य लोगों की मौत का जिक्र था। लेकिन वह खुद को बेगुनाह बताता था। क्या वह वाकई अपराधी था या कुछ और? यह सीरीज इसी रहस्य को उजागर करती है।

    Indian Predator The Diary of a Serial Killer (1)

    क्या है सीरीज में खास?

    इस डॉक्यूमेंट्री को इंडिया टुडे ओरिजिनल्स ने प्रोड्यूस किया है और इसे चारु मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में असली ऑडियो, वीडियो, तस्वीरें और पुलिस जांच की रियल फुटेज का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और डरावना बनाता है। यह न केवल हत्याओं की कहानी दिखाती है, बल्कि उस समय के सामाजिक और कानूनी हालात को भी उजागर करती है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे राजा कोलंदर ने अपने अपराधों को अंजाम दिया और कैसे पुलिस ने उसे पकड़ा। इसका IMDb रेटिंग 6.1 है, लेकिन दर्शकों का कहना है कि यह सस्पेंस और डर से भरी है।

     

    सोशल मीडिया पर हलचल

    सीरीज की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई थी। नेटफ्लिक्स इंडिया ने X पर 28 जून 2022 को लिखा, “इतना खौफनाक अपराध और कहानी जो आज भी शहर को डराती है।” 20 अगस्त 2022 को उन्होंने पोस्ट किया, “एक पत्रकार की हत्या, खून जमा देने वाली डायरी और एक शख्स जो खुद को राजा कहता है।” दर्शकों ने इसे “दिमाग हिला देने वाला” और “सच्चाई से रूबरू कराने वाला” बताया। एक यूजर ने X पर लिखा, “#इंडियनप्रीडेटर देखकर नींद उड़ गई। यह सीरीज हर सीन में डर और सस्पेंस से भरी है।”

    क्यों देखें यह सीरीज?

    यह सीरीज उन लोगों के लिए है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित क्राइम थ्रिलर पसंद करते हैं। यह न केवल एक सीरियल किलर की कहानी है, बल्कि उसकी मानसिकता और समाज पर उसके प्रभाव को भी दिखाती है। तीन घंटे की यह सीरीज आपको शुरू से अंत तक बांधे रखती है। इसमें दिखाए गए असली दस्तावेज और फुटेज इसे और विश्वसनीय बनाते हैं। साथ ही, यह उस समय की पुलिस जांच और कानूनी प्रक्रिया पर भी रोशनी डालती है।

    यह भी पढ़ें- Upcoming South Movies: साउथ फिल्मों के वार से बॉलीवुड का बचना मुश्किल, जुलाई में बैक टू बैक 7 फिल्में होंगी रिलीज